Morning Top 5 News: फिर शाहीन बाग जाएंगे वार्ताकार, प्रशांत किशोर करेंगे 'बात बिहार की', राजस्थान सरकार पेश करेगी बजट

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: February 20, 2020 08:20 AM2020-02-20T08:20:29+5:302020-02-20T08:20:29+5:30

सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त वार्ताकार आज (20 फरवरी) फिर शाहीन बाग पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से बातचीत करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज पंजाब के दौरे पर होंगे। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत आज से पांच दिन झारखंड यात्रा पर हैं।

Morning Top 5 News: Mediators to go Shaheen Bagh, Rajasthan govt budget & other latest updates | Morning Top 5 News: फिर शाहीन बाग जाएंगे वार्ताकार, प्रशांत किशोर करेंगे 'बात बिहार की', राजस्थान सरकार पेश करेगी बजट

अधिवक्ता संजय हेगड़े। (फोटो- एएनआई)

Highlightsसुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त वार्ताकार आज (20 फरवरी) फिर शाहीन बाग पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से बातचीत करेंगे।जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) से निष्कासित प्रशांत किशोर आज से 'बात बिहार की' कार्यक्रम के जरिये युवाओं से जुड़ने की कोशिश करेंगे।आज राजस्थान विधानसभा में राज्य की अशोक गहलोत सरकार बजट पेश करेगी।

आज फिर शाहीन बाग जाएंगे वार्ताकार

सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त वार्ताकार आज (20 फरवरी) फिर शाहीन बाग पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से बातचीत करेंगे। बुधवार को वार्ताकारों और प्रदर्शनकारियों के बीच बातचीत बेनतीजा रही थी। दौरान धरने पर बैठीं महिलाएं अपने दिल की बात कहते समय भावुक होने के साथ ही नाराज नजर आईं। शाहीन बाग में बीते दो महीने से सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों के साथ बातचीत का यह पहला प्रयास है।

वार्ताकारों में अधिवक्ता संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन के साथ पूर्व नौकरशाह वजाहत हबीबुल्ला महिलाओं से बातचीत करने और गतिरोध को तोड़ने की कोशिश में शाहीन बाग पहुंचे। शाहीन बाग सीएए विरोधी प्रदर्शनों का केंद्र बना हुआ है। इस दौरान कई प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वह सीएए, एनआरसी और एनपीआर को खत्म किए जाने के बाद ही यहां से उठेंगे।

जेपी नड्डा का पंजाब दौरा आज, प्रकाश सिंह बादल से मिलेंगे

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज पंजाब के दौरे पर होंगे। जेपी नड्डा पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल से उनके गांव बादल में मुलाकात करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेपी नड्डा बादल को अपनी बेटी की शादी के लिए निमंत्रण देंगे लेकिन एक वजह यह भी है कि वह बीजेपी और शिअद के बीच मधुरता लाने का प्रयास कर रहे हैं। 

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आज से 5 दिन के झारखंड दौरे पर

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत आज से पांच दिन झारखंड यात्रा पर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रांची में देश के ताजा मामलों पर चर्चा के लिए संघ का समागम हो रहा है। आरएसएस के सह प्रांत कार्यवाह राकेश लाल ने मीडिया को बताया कि सर संघचालक मोहन भागवत पांच दिवसीय बैठक में पर्यावरण संरक्षण, ग्राम विकास, जैविक खेती को बढ़ावा देने जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

'बात बिहार की' कार्यक्रम के जरिये युवाओं से जुड़ेंगे प्रशांत किशोर

जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) से निष्कासित प्रशांत किशोर आज से 'बात बिहार की' कार्यक्रम के जरिये युवाओं से जुड़ने की कोशिश करेंगे। प्रशांत किशोर ने इस बातचीत के मूल उद्देश्य में 10 साल में शीर्ष दस राज्यों नें बिहार को शामिल करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने 100 दिनों में एक करोड़ युवाओं से जुड़ने का लक्ष्य रखा है। इच्छुक युवा प्रशांत किशोर से सुबह 11 बजे के बाद www.baatbiharki.in पर रजिस्टर कर या फिर मोबाइल नंबर 6900 869 008 पर मिस कॉल देकर जुड़ सकते हैं। 

राजस्थान सरकार आज पेश करेगी बजट

आज राजस्थान विधानसभा में राज्य की अशोक गहलोत सरकार बजट पेश करेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मौजूदा कार्यकाल का यह दूसरा बजट है। आर्थिक तंगी से बाहर निकलने का लक्ष्य इस समय सबसे बड़ा है। सीएम गहलोत ने बुधवार को अधिकारियों के साथ बजट को अंतिम रूप दिया। उम्मीद की जा रही है कि तंगी दूर करने के लिए वह निवेश बढ़ाने के उपायों की घोषणा कर सकते हैं। वहीं, हरियाणा में आज से विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है।
 

Web Title: Morning Top 5 News: Mediators to go Shaheen Bagh, Rajasthan govt budget & other latest updates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे