Morning Top 5 News: देश में कोरोना से 987 लोग संक्रमित, 24 की मौत, ‘मन की बात’ में आज पीएम Coronavirus पर करेंगे बात, पढ़ें आज की बड़ी खबरें

By गुणातीत ओझा | Published: March 29, 2020 07:38 AM2020-03-29T07:38:35+5:302020-03-29T07:38:35+5:30

भारत में कोरोना वायरस के एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा 179 नए मामले सामने आए। इसके बाद घातक विषाणु से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 987 हो गई। वहीं मृतकों की संख्या 24 हो गई है। पढ़ें आज की बड़ी खबरें...

Morning Top 5 News 29 march: 987 people infected with corona in india 24 dead pm modi will talk on Coronavirus in Mann Ki Baat read today s big news | Morning Top 5 News: देश में कोरोना से 987 लोग संक्रमित, 24 की मौत, ‘मन की बात’ में आज पीएम Coronavirus पर करेंगे बात, पढ़ें आज की बड़ी खबरें

Morning Top 5 News: देश में कोरोना से 987 लोग संक्रमित, 24 की मौत, ‘मन की बात’ में आज पीएम Coronavirus पर करेंगे बात, पढ़ें आज की बड़ी खबरें

Highlightsआज पीएम मोदी करेंगे ‘मन की बात’, प्रधानमंत्री ने कहा इस बार Coronavirus पर केंद्रित होगी बातCoronavirus: देश में अब तक 987 लोग हुए संक्रमित, मरने वालों की संख्या 24 हुई

आज पीएम मोदी करेंगे ‘मन की बात’, प्रधानमंत्री ने कहा इस बार Coronavirus पर केंद्रित होगी बात

"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मन की बात के नए एपिसोड में कोरोना वायरस महामारी पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘कल पूर्वाह्न 11 बजे सुनिए । कल के एपिसोड में कोविड-19 के कारण पैदा हुए हालात पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।’’‘ मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम हर माह के आखिरी रविवार को प्रसारित किया जाता है जिसमें प्रधानमंत्री ताजा मामलों पर अपनी बात रखते हैं।बता दें कि इससे पहले पिछले महीने पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के जरिये विपरीत परिस्थितियों में हौसला बरकरार रखने का मंत्र दिया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों खासकर युवाओं को विपरीत परिस्थितियों में अपनी इच्छाशक्ति से हौसला बरकरार रखने का मंत्र देते हुये जीवन में रोमांच की अहमियत को रेखांकित किया था। इसके लिए उन्होंने 12 साल की पर्वतारोही काम्या और 105 साल की उम्र में पढ़ाई करने वाली बुजुर्ग भागीरथी अम्मा को नजीर बताया था।मोदी ने कहा था, ‘‘जीवन के विपरीत समय में हमारा हौंसला, हमारी इच्छा-शक्ति किसी भी परिस्थिति को बदल देती है|

Coronavirus: देश में अब तक 987 लोग हुए संक्रमित, मरने वालों की संख्या 24 हुई

भारत में शनिवार को कोरोना वायरस के एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा 179 नए मामले सामने आए। इसके बाद घातक विषाणु से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 987 हो गई। वहीं मृतकों की संख्या 24 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, इस विषाणु से अब तक महाराष्ट्र में पांच, गुजरात में तीन, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में दो-दो और तमिलनाडु, बिहार, पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में एक-एक शख्स की मौत हुई है। मंत्रालय की ओर से शाम पौने छह बजे जारी किए ताज़ा अपडेट के मुताबिक, देश में कोविड-19 के एक्टिव मामलों की संख्या 819 है, जिसमें शुक्रवार से 179 का इजाफा हुआ है। शुक्रवार को संक्रमितों की संख्या 640 थी। आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल 918 मामले हैं, जिनमें 47 विदेशी नागरिक शामिल हैं। इस बीमारी से 79 लोग ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और एक मरीज को दूसरी जगह भेजा गया है।

Lockdown: दिल्ली-गाजियाबाद सीमा पर जुटे हजारों प्रवासी मजदूर, अफरा-तफरी का माहौल

प्रवासी मजदूरों के लिए शनिवार को सीमित संख्या में बस चलाने के उत्तर प्रदेश प्रशासन के फैसले के बाद अपने घर पहुंचने की जल्दी में बसों में सीट के लिए झगड़ा करते मजदूरों से दिल्ली -गाजियाबाद सीमा पूरी तरह पटी नजर आई जहां अफरातफरी और भगदड़ जैसे हालात बने हुए थे।दिल्ली , हरियाणा और पंजाब के हजारों दिहाड़ी मजदूर कई किलोमीटर पैदल चलने के बाद बस पकड़ने के लिए आनंद विहार, गाजीपुर और गाजियाबाद के लाल कुआँ क्षेत्र पहुंचे। लोगों की संख्या अत्यधिक होने और बस में जगह न होने के कारण कई मजदूर बसों की छत पर बैठ गए।संक्रमण फैलने के खतरे के बीच सामाजिक दूरी के सारे नियम धरे रह गए और लोग बसों में जहां पांव टिकाने की जगह मिली वहीं खड़े नजर आए। इनमें से कुछ ने मास्क पहने थे लेकिन ज्यादातर लोगों ने संक्रमण से बचने के लिए मुंह पर रुमाल बांधा था।पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि शनिवार रात साढ़े नौ बजे तक आनंद विहार पर दस से पंद्रह हजार लोग मौजूद थे।

Coronavirus: पलायन करने वाली भीड़ को लेकर बोले सिसोदिया- कोविड-19 पर ‘‘ओछी’’ राजनीति कर रही भाजपा

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को दावा किया कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार आरोप लगा रही है कि लोग दिल्ली को छोड़कर इसलिए पलायन कर रहे हैं, क्योंकि ‘आप’ सरकार ने बिजली और पानी के कनेक्शन काट दिए हैं।उन्होंने भाजपा पर कोरोना वायरस महामारी को लेकर ‘‘ओछी राजनीति’’ करने का भी आरोप लगाया। सिसोदिया की यह तीखी प्रतिक्रिया उन खबरों के बाद आई है जिनमें कहा गया है कि प्रवासी मजदूरों की बड़ी संख्या अपने गृहराज्यों की बसों में सवार होने के लिए आनंद विहार पहुंची है।सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘‘मुझे बहुत दुःख है कि कोरोना वायरस महामारी के बीच भाजपा नेता ओछी राजनीति पर उतर आए हैं। योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल जी ने बिजली-पानी का कनेक्शन काट दिया इसलिए लोग दिल्ली से जा रहे हैं। यह गम्भीरता से एक होकर देश को बचाने का समय है, घटिया राजनीति का नहीं।’’उन्होंने कहा, ‘‘आज दिल्ली की सीमा पर जो लोग हैं वो केवल दिल्ली से नहीं बल्कि हरियाणा, पंजाब, राजस्थान तक से आए लोग हैं। जो भी इस वक्त दिल्ली में है, उसे छत देने और खाना देने की ज़िम्मेदारी हमारी है ताकि कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ प्रधानमंत्री मोदी जी का बंद सफल हो सके।’’

Petrol-Diesel Price: कोरोना वायरस के प्रकोप से कच्चे तेल की कीमत में भारी गिरावट, लॉकडाउन के पांचवें दिन भी दाम स्थिर, जानें आज का रेट

भारत में फैले कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर हैं। इस समय पूरे देश में  21 दिनों लॉकडाउन चल रहा है। रविवार (29  मार्च) को पेट्रोल-डीजल की कीमत भी स्थिर रही है। दिल्ली में पेट्रोल 69.59 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। वहीं, मुंबई में 75.30 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 72.29 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में पेट्रोल 72.28 रुपये प्रति लीटर है। डीजल के दामों की बात करें तो दिल्ली में डीजल कीमत 62.29 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में डीजल 65.21 रुपये और कोलकाता में 64.62 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में डीजल 65.71 रुपये प्रति लीटर है।

Web Title: Morning Top 5 News 29 march: 987 people infected with corona in india 24 dead pm modi will talk on Coronavirus in Mann Ki Baat read today s big news

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे