राम मंदिर निर्माण के लिए अब तक एक हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि जमा, डेढ़ लाख कार्यकर्ता चंदा जमा कर रहे हैं

By अनुराग आनंद | Published: February 12, 2021 07:26 AM2021-02-12T07:26:54+5:302021-02-12T07:29:00+5:30

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय का कहना है कि हर रोज देशभर से मंदिर निर्माण के लिए चंदा आ रहा है, ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि कितना राशी जमा हो चुका है। लेकिन, कूपन के माध्यम से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि 1000 करोड़ रुपये रामलला के अकाउंट में आ चुके हैं।

More than one thousand crore rupees deposited for construction of Ram temple, 1.5 lakh workers are collecting donations | राम मंदिर निर्माण के लिए अब तक एक हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि जमा, डेढ़ लाख कार्यकर्ता चंदा जमा कर रहे हैं

राम मंदिर के लिए 1000 करोड़ रुपए का चंदा जमा (फाइल फोटो)

Highlights15 जनवरी से शुरू हुए समर्पण निधि कार्यक्रम के तहत लगभग 1000 करोड़ रुपए तीनों बैंक अकाउंट में आने का दावा किया जा रहा है। चंपत राय ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पूरे देश से लोगों का सहयोग मिल रहा है।

अयोध्याअयोध्या में राम मंदिर निर्माण के वास्ते चंदा एकत्र करने के लिए पिछले महीने शुरू हुए अभियान में अब तक एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि इकट्ठा हो चुकी है। मंदिर निर्माण का कामकाज देखने वाले न्यास के एक सदस्य ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास के सचिव चंपत राय ने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए समाज के सभी वर्गों ने बढ़-चढ़ कर चंदा दिया है। उन्होंने कहा कि तीन बैंकों में न्यास के खातों में अब तक एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि जमा हो चुकी है।

लगभग डेढ़ लाख कार्यकर्ता राम मंदिर के लिए चंदा एकत्र कर रहे हैं-

उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद के लगभग डेढ़ लाख कार्यकर्ता राम मंदिर के लिए चंदा एकत्र कर रहे हैं। राम मंदिर न्यास ने इस कार्य के लिए भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा में खाते खोले हैं।  

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 27 दिनों मे 1000 करोड़ रुपये इकट्ठे हो चुके हैं। ये जानकारी अयोध्या में कार्यशाला का निरीक्षण कर रहे महामंत्री चंपत राय ने दी। उन्होंने बताया कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पूरे देश से लोगों का सहयोग मिल रहा है।

यह राशि रामलला के तीनों बैंक अकाउंट में जमा हुई है-

बता दें कि यह राशि रामलला के तीनों बैंक अकाउंट में जमा हुई है। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने कहा, “15 जनवरी से शुरू हुए समर्पण निधि कार्यक्रम के तहत लगभग 1000 करोड़ रुपए तीनों बैंक अकाउंट में आ चुके हैं।” 

चंपत राय ने कहा कि प्रतिदिन आंकड़ों में परिवर्तन होने की वजह से समर्पण निधि राशि के संग्रह की सही राशि नहीं बताई जा सकती। इसको लेकर उन्होंने बताया कि अभी तक इस विषय में बैंक से जानकारी हासिल नहीं की। लेकिन चेक और कूपन के माध्यम से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि 1000 करोड़ रुपये रामलला के अकाउंट में आ चुके हैं।

(एजेंसी इनपुट)

Web Title: More than one thousand crore rupees deposited for construction of Ram temple, 1.5 lakh workers are collecting donations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे