मप्र में एक करोड़ से अधिक लोगों को लग चुकी है कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराकें: अधिकारी

By भाषा | Published: September 15, 2021 04:21 PM2021-09-15T16:21:02+5:302021-09-15T16:21:02+5:30

More than one crore people have received both doses of anti-Covid-19 vaccine in MP: Officials | मप्र में एक करोड़ से अधिक लोगों को लग चुकी है कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराकें: अधिकारी

मप्र में एक करोड़ से अधिक लोगों को लग चुकी है कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराकें: अधिकारी

भोपाल, 15 सितंबर मध्य प्रदेश में टीका लगवाने के लिए पात्र 5.40 करोड़ लोगों में से अब तक एक करोड़ से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक लगायी जा चुकी है। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को दी।

मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की प्रबंध निदेशक प्रियंका दास ने कहा कि मंगलवार तक मध्यप्रदेश में 1,00,09,759 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है।

उन्होंने कहा कि अब तक राज्य में कुल 5,21,53,251 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इनमें से 4,21,43,492 लोगों को पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि बाकी को दोनों खुराकें लगायी जा चुकी हैं।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर प्रदेश में टीकाकरण का महा अभियान-3 शुरु करने की तैयारी चल रही है और उस दिन 32.90 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

अधिकारी ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार ने 17 सितंबर के दिन जिलेवार रिकार्ड टीकाकरण का लक्ष्य रखा है।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि मंगलवार को मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के सात नये मामले सामने आये। इससे प्रदेश में अब तक संक्रमित हुए व्यक्तियों की कुल संख्या बढ़कर 7,92,360 हो गई जबकि इस दौरान प्रदेश में संक्रमण से किसी की मौत होने की जानकारी नहीं है और राज्य में मृतक संख्या 10,517 है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 126 है जबकि 7,81,717 लोगों संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than one crore people have received both doses of anti-Covid-19 vaccine in MP: Officials

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे