पंजाब में पराली नहीं जलाने वाले 29,000 से अधिक किसानों को मिला मुआवजा

By भाषा | Published: November 16, 2019 05:17 AM2019-11-16T05:17:11+5:302019-11-16T05:17:11+5:30

सरकार ने उन छोटे और सीमांत किसानों को 2500 रूपये प्रति एकड़ देने का फैसला किया है जो पराली जलाने से दूर रहे हैं।

More than 29,000 farmers who did not burn straw in Punjab got compensation | पंजाब में पराली नहीं जलाने वाले 29,000 से अधिक किसानों को मिला मुआवजा

पंजाब में पराली नहीं जलाने वाले 29,000 से अधिक किसानों को मिला मुआवजा

Highlightsकृषि सचिव कहान सिंह पन्नू ने कहा कि मुआवजा सीधे किसानों के बैंक खातों में पहुंचा दिया गया।गलत सिफारिश करने वाले किसी भी सरपंच या राजस्व अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

पंजाब सरकार ने पराली नहीं जलाने वाले और गैर बासमती चावल की फसल लेने वाले 29,343 छोटे और सीमांत किसानों के बीच 19 करोड़ रूपये का वितरण किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सरकार ने उन छोटे और सीमांत किसानों को 2500 रूपये प्रति एकड़ देने का फैसला किया है जो पराली जलाने से दूर रहे हैं।

पराली जलाने से बहुत वायु प्रदूषण फैलता है। कृषि सचिव कहान सिंह पन्नू ने कहा कि मुआवजा सीधे किसानों के बैंक खातों में पहुंचा दिया गया। क्षेत्रीय अधिकारियों ने इन किसानों की सूची दी थी। पन्नू ने कहा कि अबबतक 85,000 आवेदन आए हैं । आवेदन देने की अंतिम तारीख 30 नवंबर है।

उन्होंने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ हर आवेदन का ग्राम पंचायत और बाद में राजस्व अधिकारियों द्वारा सत्यापन करना होता है ताकि केवल गैर बासमती फसलों की खेती करने और अपने खेतों के किसी भी हिस्से में पराली नहीं जलाने वाले पांच एकड़ तक की जमीन के किसान परिवारों के लिए मुआवजे की सिफारिश की जाए। ’’ पन्नू ने चेतावनी दी कि गलत सिफारिश करने वाले किसी भी सरपंच या राजस्व अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

Web Title: More than 29,000 farmers who did not burn straw in Punjab got compensation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Punjabपंजाब