महाराष्ट्र में कोविड-19 के 28 हजार से अधिक नए मामले, मंत्री धनंजय मुंडे दूसरी बार संक्रमित, जानें अन्य राज्यों का कोरोना अपडेट

By अनुराग आनंद | Published: March 24, 2021 07:10 AM2021-03-24T07:10:01+5:302021-03-24T07:12:28+5:30

महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे ने कहा कि मंगलवार को वह दूसरी बार कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

More than 28 thousand new cases of covid-19 in Maharashtra, Minister Dhananjay Munde infected with Corona virus for the second time | महाराष्ट्र में कोविड-19 के 28 हजार से अधिक नए मामले, मंत्री धनंजय मुंडे दूसरी बार संक्रमित, जानें अन्य राज्यों का कोरोना अपडेट

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsकर्नाटक में चार महीने के अंतराल के बाद कोविड-19 के 2,010 नए मामले सामने आए हैं।केरल में कोविड-19 के 1,985 नए मामले सामने आए हैं।

मुंबई: देश के कई राज्यों में कोविड-19 के दैनिक मामले तेजी से बढ़े हैं। अलग-अलग राज्यों की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन और स्वास्थ्य अधिकारियों से यह जानकारी मिली है। महाराष्ट्र में कोविड-19 के 28,699 नए मामले सामने आए हैं और 132 लोगों की मौत हुई है।

महाराष्ट्र में मृतकों की यह संख्या पिछले साल के 20 नवंबर के बाद से अब तक का सबसे ज्यादा है। यहां अब 2,30,641 मरीजों का उपचार चल रहा है। मुंबई में 3,514 नए मामले सामने आए, जबकि पुणे में 5,722 नए मामले सामने आए।

महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे दूसरी बार कोरोना संक्रमित-

महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे ने कहा कि मंगलवार को वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि, उनका स्वास्थ्य ठीक है। यह दूसरी बार है जब सामाजिक न्याय मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। इससे पहले वह पिछले साल जून में संक्रमित हो गए थे। 

कर्नाटक व केरल में कोरोना वायरस अपडेट-

कर्नाटक में चार महीने के अंतराल के बाद कोविड-19 के 2,010 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया कि कर्नाटक में अभी 15,595 मरीजों का उपचार चल रहा है। केरल में कोविड-19 के 1,985 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11 लाख से ज्यादा हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि 10 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,517 हो गई।

ओडिशा व आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस अपडेट-

ओडिशा में कोविड-19 के 113 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर यहां 3,39,076 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यहां अब 898 मरीजों का उपचार चल रहा है। आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 492 नए मामले सामने आए हैं, जो कि पिछले दो महीने में सबसे ज्यादा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हालिया बुलेटिन में बताया गया कि यहां अब 2,616 मरीजों का उपचार चल रहा है।

जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 157 नए मामले सामने आए-

जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 157 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,28,679 हो गई। वहीं पिछले 24 घंटे में दो और मरीजों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि यहां अब 1,410 मरीजों का उपचार चल रहा है। सिक्किम में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के दो नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर यहां 6,208 हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में 42 मरीजों का उपचार चल रहा है। 

(एजेंसी इनपुट)

Web Title: More than 28 thousand new cases of covid-19 in Maharashtra, Minister Dhananjay Munde infected with Corona virus for the second time

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे