Delhi Ka Taja Samachar: पश्चिम दिल्ली के झुग्गी झोपड़ी इलाके में आग लगी, 200 से ज्यादा झुग्गियां खाक

By गुणातीत ओझा | Published: May 22, 2020 12:24 PM2020-05-22T12:24:04+5:302020-05-22T12:32:07+5:30

पश्चिम दिल्ली के कीर्ति नगर में झुग्गी-झोपड़ी इलाके में लगी आग में 200 से ज्यादा झुग्गियां खाक हो गईं। दिल्ली अग्नि शमन सेवा ने शुक्रवार को बताया कि कीर्ति नगर थाने के पीछे चूना भट्टी इलाके में रात 11 बजकर करीब 20 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली।

More than 200 slums were set on fire in the slum area of West Delhi | Delhi Ka Taja Samachar: पश्चिम दिल्ली के झुग्गी झोपड़ी इलाके में आग लगी, 200 से ज्यादा झुग्गियां खाक

पश्चिम दिल्ली के झुग्गी झोपड़ी इलाके में आग लगी, 200 से ज्यादा झुग्गियां खाक

Highlightsपश्चिम दिल्ली के कीर्ति नगर में झुग्गी-झोपड़ी इलाके में लगी आग में 200 से ज्यादा झुग्गियां खाक हो गईं। दिल्ली अग्नि शमन सेवा ने शुक्रवार को बताया कि कीर्ति नगर थाने के पीछे चूना भट्टी इलाके में रात 11 बजकर करीब 20 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली।अधिकारियों ने बताया कि आग पर देर रात दो बजकर 55 मिनट पर काबू पाया जा सका। आग में 200 से अधिक झुग्गियां जलकर खाक हो गईं लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

नई दिल्ली। पश्चिम दिल्ली के कीर्ति नगर में झुग्गी-झोपड़ी इलाके में लगी आग में 200 से ज्यादा झुग्गियां खाक हो गईं। दिल्ली अग्नि शमन सेवा ने शुक्रवार को बताया कि कीर्ति नगर थाने के पीछे चूना भट्टी इलाके में रात 11 बजकर करीब 20 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद, दमकल की 30 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। अधिकारियों ने बताया कि आग पर देर रात दो बजकर 55 मिनट पर काबू पाया जा सका। आग में 200 से अधिक झुग्गियां जलकर खाक हो गईं लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

झुग्गियों में रखे सिलिंडर तक आग पहुंचने के बाद ब्लास्ट होने से आग ने और भीषण रूप ले लिया। दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारी ने बताया, 'करीब 45 दमकल गाड़ियों से आग बुझाई जा रही है। अभी तक किसी तरह की कोई हताहत नहीं है। आग पर काबू पा लिया गया है।' कीर्तिनगर एशिया का सबसे बड़ा फर्निचर मार्केट है। यहां रेलवे लाइन के पास स्थित झुग्गी-बस्तियों में गुरुवार रात अचानक भीषण आग लग गई है। इलाके की बिजली काट दी गई है। आग की लपटें 5 किमी तक देखी गईं।

फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम झुग्गी बस्तियों में फंसे मजदूरों को निकालने की कोशिश कर रही है। स्थानीय लोग सोशल मीडिया पर घटनास्थल की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। इस इलाके में पहले भी आग की घटना सामने आ चुकी है।

Web Title: More than 200 slums were set on fire in the slum area of West Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे