दिल्ली में सात मई को कोविड-19 टीके की 1.14 लाख से अधिक खुराक दी गईं: सरकार

By भाषा | Published: May 8, 2021 11:21 PM2021-05-08T23:21:53+5:302021-05-08T23:21:53+5:30

More than 1.14 lakh doses of Kovid-19 vaccine given in Delhi on May 7: Govt | दिल्ली में सात मई को कोविड-19 टीके की 1.14 लाख से अधिक खुराक दी गईं: सरकार

दिल्ली में सात मई को कोविड-19 टीके की 1.14 लाख से अधिक खुराक दी गईं: सरकार

नयी दिल्ली, आठ मई दिल्ली में सात मई को कोविड-19 रोधी टीके की 1.14 लाख से अधिक खुराक दी गईं।

विशेष कार्य अधिकारी (स्वास्थ्य) आशीष कुंद्रा ने शनिवार को कहा कि यह अब तक एक दिन में किए गए टीकाकरण की सबसे अधिक संख्या है।

उन्होंने कहा कि शुक्रवार को टीके की 1,14,657 खुराक दी गईं।

इससे पहले दिन में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हर दिन एक लाख से अधिक लोगों को टीके लग रहे हैं। इनमें करीब 50,000 लोग 18-44 आयु वर्ग के और 50,000 लोग 45 साल तथा उसके अधिक आयु के हैं।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली को पर्याप्त टीके नहीं मिल रहे हैं और अगर उसे पर्याप्त टीके मिल जाते हैं तो दिल्ली सरकार तीन महीने के भीतर सभी को टीके लगा सकेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 1.14 lakh doses of Kovid-19 vaccine given in Delhi on May 7: Govt

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे