कर्नाटक में कोविड-19 के 10,000 से अधिक नए मामले, 40 मौतें

By भाषा | Published: April 11, 2021 09:27 PM2021-04-11T21:27:24+5:302021-04-11T21:27:24+5:30

More than 10,000 new cases of Kovid-19 in Karnataka, 40 deaths | कर्नाटक में कोविड-19 के 10,000 से अधिक नए मामले, 40 मौतें

कर्नाटक में कोविड-19 के 10,000 से अधिक नए मामले, 40 मौतें

बेंगलुरु, 11 अप्रैल कर्नाटक में कोविड-19 के 10,000 से अधिक नए मामले आए और 40 मौतें हुईं। इन नए मामलों से राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 10.65 लाख हो गए और मृतकों की संख्या 12,889 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को यह जानकारी दी।

राज्य में सामने आए 10,250 मामलों में से, 7,584 अकेले बेंगलुरु शहर से आए हैं।

राज्य में दिन भर में 2,638 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।

स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि राज्य में अब तक कुल 10,65,290 कोविड-19 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से 12,889 मरीजों की मौत हो चुकी है और 9,83,157 लोग ठीक हो चुके हैं।

राज्य में अब 69,225 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें से, 68,785 रोगियों की हालत स्थिर है और कोविड अस्पतालों के पृथक वार्डों में हैं, जबकि 440 गहन देखभाल इकाइयों में हैं।

कर्नाटक में अब तक कुल 2,26,90,258 नमूनों की जांच की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 10,000 new cases of Kovid-19 in Karnataka, 40 deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे