'मोदी जिस तरह इकॉनमी से हैंडल कर रहे हैं, मूडीज ने 'कचरे से भी बुरा' आंका', राहुल गांधी का तंज

By स्वाति सिंह | Published: June 2, 2020 12:49 PM2020-06-02T12:49:45+5:302020-06-02T13:01:57+5:30

लगभग 22 साल बाद मूडीज ने भारत की रेटिंग को घटाया है। इसे लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज किया है।

'Moody's has rated Modi's handling of India's economy a step above JUNK says Rahul Gandhi | 'मोदी जिस तरह इकॉनमी से हैंडल कर रहे हैं, मूडीज ने 'कचरे से भी बुरा' आंका', राहुल गांधी का तंज

मूडीज ने भारत की रेटिंग घटाकर ‘बीएए3’ की

Highlightsकांग्रेस सांसद और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। राहुल ने कहा कि मूडीज ने मोदी की कोशिशों को 'कचरे से भी बुरा' आंका है

नई दिल्ली:कांग्रेस सांसद और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। राहुल ने कहा कि मूडीज ने मोदी की कोशिशों को 'कचरे से भी बुरा' आंका है। मालूम हो कि क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने सोमवार को भारत की सावरेन (राष्ट्रीय) रेटिंग को 'बीएए2' से घटाकर 'बीएए3' कर दिया। बीते 22 सालों में पहली बार मूडीज ने भारत की रेटिंग घटाई है। 

राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'मोदी जिस तरह से इकॉनमी को हैंडल कर रहे हैं, उसे मूडीज ने कचरे से भी बुरा आंका है। गरीबों और एमएसएमई सेक्टर को सहारे की कमी का मतलब है कि अभी और भी बुरा होने वाला है।'

बता दें कि रेटिंग एजेंसी मूडीज़ इनवेस्टर्स सर्विस ने सोमवार को भारत की सावरेन (राष्ट्रीय) रेटिंग को ‘बीएए2’ से घटाकर ‘बीएए3’ कर दिया। एजेंसी का कहना है कि निम्न आर्थिक वृद्धि और बिगड़ती वित्तीय स्थिति के चलते जोखिम कम करने वाली नीतियों के क्रियान्वयन में चुनौतियां खड़ी होंगी। 

एजेंसी ने एक वक्तव्य में कहा है, ‘‘मूडीज़ ने सोमवार को भारत सरकार की विदेशी मुद्रा और स्थानीय मुद्रा में अंकित दीर्घकालिक इश्यू (प्रतिभूतियों) की रेटिंग बीएए2 से घटाकर बीएए3 कर दिया है। ’’ ‘बीएए3’ सबसे निचली निवेश ग्रेड वाली रेटिंग है। इसके नीचे कबाड़ वाली रेटिंग ही बचती है। 

एजेंसी ने कहा, ‘‘मूडीज ने भारत की स्थानीय मुद्रा वरिष्ठ बिना गारंटी वाली रेटिंग को बीएए2 से घटाकर बीएए3 कर दिया है। इसके साथ ही अल्पकालिक स्थानीय मुद्रा रेटिंग को भी पी-2से घटाकर पी-3 पर ला दिया गया है।’’ वक्तव्य में कहा गया है कि नकारात्मक परिदृश्य में अर्थव्यवस्था और वित्तीय प्रणाली में गहरा दबाव दिखाई देता है जिसके और नीचे जाने का जोखिम है। 
यह स्थिति मूडीज के मौजूदा अनुमान के मुकाबले वित्तीय मजबूती को अधिक गहरा और लंबा नुकसान पहुंचा सकती है। मूडीज़ ने इससे पहले नवंबर 2017 में 13 साल के अंतराल के बाद भारत की सावरेन क्रेडिट रेटिंग को एक पायदान चढ़ाकर बीएए2 किया था।

Web Title: 'Moody's has rated Modi's handling of India's economy a step above JUNK says Rahul Gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे