सर्वे: यूपी में सिर्फ 5 सीटों पर सिमट जाएगी बीजेपी, अगर बुआ-भतीजा के साथ मिली कांग्रेस

By पल्लवी कुमारी | Published: January 23, 2019 08:27 PM2019-01-23T20:27:22+5:302019-01-23T20:27:22+5:30

इंडिया टूडे Mood of the nation (MOTN) के सर्वे के नतीजे बीजेपी को लिए बड़ा झटका और महागठबंधन के लिए खुशखबरी की भविष्यवाणी कर रहे हैं। 

Mood of the Nation poll: BJP will get 5 seats in UP if sp-bsp congress alliance | सर्वे: यूपी में सिर्फ 5 सीटों पर सिमट जाएगी बीजेपी, अगर बुआ-भतीजा के साथ मिली कांग्रेस

सर्वे: यूपी में सिर्फ 5 सीटों पर सिमट जाएगी बीजेपी, अगर बुआ-भतीजा के साथ मिली कांग्रेस

इंडिया टूडे का Mood of the nation (MOTN) सर्वे के मुताबिक अगर यूपी में सपा-बसपा और कांग्रेस एक साथ आ गई तो बीजेपी पांच सीटों पर सिमट जाएगी। सर्वे के मुताबिक सपा-बसपा-आरएलडी गठबंधन यूपी की 80 में से 58 सीटें जीत सकती है और पिछले चुनाव में 73 सीटें जीतने वाली बीजेपी-अपना दल के साथ 18 सीटों तक सीमित कर सकता है। यानी सपा-बसपा और आरएलडील साथ मिलकर लड़े तो यूपी में बीजेपी को अपना दल के साथ 18 सीटों पर संतोष करना होगा। 

सर्वे में 20 लोकसभा क्षेत्रों से लिया गया डाटा 

वहीं, अगर मायावती और अखिलेश यादव अपने गठबंधन में आरएलडी के साथ-साथ कांग्रेस को भी शामिल कर लें तो यूपी बीजेपी पांच सीटों पर सिमट जाएगी। बता दें कि सर्वे में 20 लोकसभा क्षेत्रों में 2,478 लोगों से बात की गई है। बता दें कि Mood of the nation सर्वे राष्ट्र की राजनीतिक नब्ज को पकड़ने के लिए देश में आयोजित सबसे बड़ा सर्वेक्षण में से एक है। 

बीजेपी का वोट शेयर इतना प्रतिशत गिरा

सर्वे के नतीजे बताते हैं कि बीजेपी का वोट शेयर 2014 के 43.3 फीसदी से घटकर 36 फीसदी रह जाएगा लेकिन उसे मिलने वाली सीटें 73 की बजाय महज 5 सीट तक सिमट जाएंगी। बाकी की 75 सीटें बीएसपी, एसपी, आरएलडी और कांग्रेस के खाते में चली जाएंगी। 

सपा-बसपा को होगा सबसे ज्यादा फायदा

सर्वे में बताया गया है कि 2019 में बीजेपी+अपना दल मिलकर 18 सीटों पर सिमट जाएगी। बता दें कि 2014 में ये आंकड़े 73 सीट थी। वहीं कांग्रेस को 2019 में चार सीट मिलेगी। 2014 में कांग्रेस दो सीटें ही जीत पाई थी।  सर्वे के मुताबिक सपा-बसपा को 58 सीटे मिलेगी। बता दें इंडिया टूडे Mood of the nation (MOTN ( आज तक) का ये सर्व कार्वी इनसाइट्स के साथ ये 28 दिसंबर से 8 जनवरी के बीच किया गया है। इसमें 20 लोकसभा क्षेत्रों का डाटा लिया गया है। सर्वे के नतीजे बीजेपी को लिए बड़ा झटका और महागठबंधन के लिए खुशखबरी की भविष्यवाणी कर रहे हैं। 

बता दें कि बुधवार को प्रियंका गांधी को पूर्वी उत्तर प्रदेश का महासचिव बनाया गया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया को पश्चिमी उत्तर प्रदेश का महासचिव बनाया है। के. सी. वेणुगोपाल कांग्रेस संगठन के प्रभारी होंगे। यूपी में सपा-बसपा की गठबंधन ने 38-38 सीटों पर ऐलान किया है। इस गठबंधन से कांग्रेस को अलग कर दिया गया था। जिसके बाद कांग्रेस ने  प्रियंका गांधी वाला मास्टर स्ट्रोक खेला है। 

Web Title: Mood of the Nation poll: BJP will get 5 seats in UP if sp-bsp congress alliance