उत्तर भारत में अगले चार दिनों में होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए जारी किया 'रेड अलर्ट'

By अभिषेक पारीक | Published: July 31, 2021 09:58 PM2021-07-31T21:58:38+5:302021-07-31T22:11:39+5:30

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि उत्तर और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में अगले चार दिनों में तेज बारिश होगी। 31 जुलाई से एक अगस्त को मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से में बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है। 

Monsoon 2021: heavy rain forecast in North India in next four days, IMD issued Rail Alert' for rajasthan and madhya pradesh | उत्तर भारत में अगले चार दिनों में होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए जारी किया 'रेड अलर्ट'

फाइल फोटो

Highlightsमौसम विभाग ने कहा कि उत्तर और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में अगले चार दिनों में तेज बारिश होगी। आईएमडी के अनुसार, चार अगस्त तक राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी वर्षा का अनुमान है। एक से दो अगस्त के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश में वर्षा के साथ छिटपुट जगहों पर बहुत तेज बारिश हो सकती है।

देश में मानसून आने के काफी बाद तक लोग गर्मी और बारिश नहीं होने से परेशान थे। हालांकि अब देश के ज्यादातर इलाकों में मानसून मेहरबान है और जमकर बारिश हो रही है। ऐसे में निचले इलाकों में पानी भरने और जलजनित हादसों के कारण बहुत से लोगों के लिए मानसूनी बारिश आफत की बारिश बन चुकी है। हालांकि एक बार फिर मौसम विभाग ने देश के कई इलाकों में तेज बारिश का अनुमान जताया है। 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि उत्तर और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में अगले चार दिनों में तेज बारिश होगी। निम्न दबाव का क्षेत्र और एक मानसूनी प्रवाह के कारण 31 जुलाई से एक अगस्त को मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से में बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है। 

राजस्थान और मध्य प्रदेश में रेड अलर्ट

आईएमडी ने कहा कि 31 जुलाई से चार अगस्त के दौरान राजस्थान के पूर्वी भाग और मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने का अनुमान है जबकि 31 जुलाई से तीन अगस्त के दौरान बारिश और तेज होगी। राजस्थान के पूर्वी भाग और मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में कुछ स्थानों पर 31 जुलाई-दो अगस्त के बीच बहुत तेज वर्षा हो सकती है। आईएमडी ने राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। 

कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान

वहीं, एक से दो अगस्त के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश में वर्षा के साथ छिटपुट जगहों पर बहुत तेज बारिश हो सकती है। आईएमडी ने कहा कि 31 जुलाई को जम्मू-कश्मीर, एक अगस्त को पंजाब में, दो अगस्त तक हिमाचल प्रदेश और चार अगस्त तक उत्तराखंड और हरियाणा में भारी बारिश के साथ उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में वर्षा गतिविधि का वर्तमान दौर जारी रहने की संभावना है। 

 

Web Title: Monsoon 2021: heavy rain forecast in North India in next four days, IMD issued Rail Alert' for rajasthan and madhya pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे