कराची में है दाऊद इब्राहिम, हसीना पारकर के बेटे ने ईडी को बताया- त्योहारों के समय डॉन की पत्नी संपर्क करती है

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 24, 2022 10:11 AM2022-05-24T10:11:15+5:302022-05-24T10:20:30+5:30

वर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन की जांच के सिलसिले में महाराष्ट्र के ठाणे में भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर के एक सहयोगी के नाम पर दर्ज 55 लाख रुपये के एक फ्लैट को कुर्क किया है।

Money laundering case | Underworld don Dawood Ibrahim is in Karachi, Pakistan - his sister Haseena Parkar's son Alishah Parkar tells ED; | कराची में है दाऊद इब्राहिम, हसीना पारकर के बेटे ने ईडी को बताया- त्योहारों के समय डॉन की पत्नी संपर्क करती है

कराची में है दाऊद इब्राहिम, हसीना पारकर के बेटे ने ईडी को बताया- त्योहारों के समय डॉन की पत्नी संपर्क करती है

Highlightsहसीना पारकर के बेटे अलीशाह पारकर ने ईडी को बताया कि दाऊद से संपर्क नहीं हैअसीशाह ने दावा किया कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान के कराची में ही है

नई दिल्लीः मनी लॉन्ड्रिंग मामला में ईडी को हसीना पारकर के बेटे अलीशाह पारकर ने बताया कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिमपाकिस्तान के कराची में है। और वह उसके पैदा होने से पहले ही 1986 के बाद भारत छोड़ चुका था। हसीना पारकर दाऊद की बहन है। हसीना के बेटे ने ईडी को यह भी बताता है कि उसका परिवार और वह दाऊद के संपर्क में नहीं है और दाऊद की पत्नी महजबीन त्योहारों के दौरान उसकी पत्नी और बहनों से संपर्क करती है। 

हसीना पारकर के बेटे ने बयान में कहा कि दाऊद 1986 तक डंबरवाला भवन की चौथी मंजिल पर रहता था। बकौल अलीशाह, मैंने विभिन्न स्रोतों और रिश्तेदारों से सुना है कि दाऊद इब्राहिमपाकिस्तान के कराची में है। मुझे यह बताना है कि दाऊद इब्राहिम मेरे मामा पाकिस्तान के कराची में हैं।"

गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन की जांच के सिलसिले में महाराष्ट्र के ठाणे में भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर के एक सहयोगी के नाम पर दर्ज 55 लाख रुपये के एक फ्लैट को कुर्क किया है। प्रवर्तन निदेशालय ने एक बयान में कहा था कि मुमताज एजाज शेख के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अचल संपत्ति को कुर्क करने का एक अस्थायी आदेश जारी किया गया है।

वहीं मुंबई की एक विशेष अदालत ने शुक्रवार को भगोड़े डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों की गतिविधियों से जुड़े धनशोधन की जांच में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक की न्यायिक हिरासत छह मई तक बढ़ा दी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राकांपा के वरिष्ठ नेता मलिक (62) को धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज मामले में 23 फरवरी को गिरफ्तार किया था। केंद्रीय जांच एजेंसी ने मामले में मलिक के खिलाफ बृहस्पतिवार को 5,000 पन्नों का आरोपपत्र दाखिल किया था।

Web Title: Money laundering case | Underworld don Dawood Ibrahim is in Karachi, Pakistan - his sister Haseena Parkar's son Alishah Parkar tells ED;

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे