डीके शिवकुमार से मिलने अस्पताल पहुंचे सिद्धारमैया, ED ने नहीं दी एंट्री

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 13, 2019 05:21 AM2019-09-13T05:21:18+5:302019-09-13T05:21:18+5:30

गुरुवार को ही प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस नेता डी के शिवकुमार की बेटी ऐश्वर्या से कर्नाटक के नेता के खिलाफ धन शोधन मामले की अपनी जांच के सिलसिले में यहां सात घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। 

money laundering case: Siddaramaiah came to visit Shivakumar at the RML hospital; were not allowed | डीके शिवकुमार से मिलने अस्पताल पहुंचे सिद्धारमैया, ED ने नहीं दी एंट्री

डीके शिवकुमार से मिलने अस्पताल पहुंचे सिद्धारमैया, ED ने नहीं दी एंट्री

कर्नाटककांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां डीके शिवकुमार से मिलने पहुंचे प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को ईडी के अधिकारियों ने रोक दिया।

बताया जा रहा है कि सिद्धारमैया को शिवकुमार के वार्ड में एंट्री करने से रोक दिया, जिसके चलते उनकी मुलाकात नहीं हो पाई। गुरुवार को ही प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस नेता डी के शिवकुमार की बेटी ऐश्वर्या से कर्नाटक के नेता के खिलाफ धन शोधन मामले की अपनी जांच के सिलसिले में यहां सात घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। 

अधिकारियों ने बताया कि 22 साल की प्रबंधन स्नातक ऐश्वर्या से पूछताछ की गयी और उनका बयान धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत दर्ज किया गया । कांग्रेस नेता की बेटी खान मार्केट स्थित एजेंसी के कार्यालय में सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर पहुंची और शाम सात बजकर 30 मिनट पर चली गयी। अधिकारियों ने बताया कि यह भी समझा जाता है कि ऐश्वर्या को उन दस्तावेजों और 2017 में सिंगापुर की यात्रा के बारे में उनके पिता की ओर से दिये गए बयान से भी आमना-सामना कराया गया है।

 शिवकुमार और ऐश्वर्या कथित रूप से साथ-साथ सिंगापुर गए थे । ऐश्वर्या ने एजेंसी को कुछ व्यक्तिगत वित्तीय दस्तावेज भी सौंपे। वह एक शैक्षिक ट्रस्ट में ट्रस्टी भी है, जो उनके पिता ने बनाया था। अधकारियों ने बताया कि ट्रस्ट कई इंजीनियरिंग और अन्य कॉलेजों का संचालन करता है और ऐश्वर्या उसके पीछे प्रमुख व्यक्ति हैं। 

उन्होंने बताया कि ट्रस्ट के पास करोंड़ों की संपत्ति और बिजनेस है । कर्नाटक के पूर्व मंत्री डी के शिवकुमार को प्रवर्तन निदेशालय ने तीन सितंबर को गिरफ्तार किया था और तब से वह हिरासत में हैं । केंद्रीय एजेंसी ने पिछले साल सितंबर में शिवकुमार के अलावा नयी दिल्ली स्थित कर्नाटक भवन के कर्मचारी हनुमंथैया और अन्य के खिलाफ धन शोधन का मामला दर्ज किया था। 

कथित कर चोरी और हवाला सौदों के लिए बेंगलुरु की एक अदालत के समक्ष शिवकुमार और अन्य के खिलाफ दायर आयकर विभाग की चार्जशीट के आधार पर आपराधिक मामला दर्ज किया गया था। शिवकुमार को प्रवर्तन निदेशालय की नौ दिन की हिरासत समाप्त होने के बाद शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा ।

Web Title: money laundering case: Siddaramaiah came to visit Shivakumar at the RML hospital; were not allowed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे