बिहार के पूर्व बाहुबली सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की कोविड-19 से मौत, तिहाड़ जेल ने की पुष्टि

By विनीत कुमार | Published: May 1, 2021 01:16 PM2021-05-01T13:16:40+5:302021-05-01T13:33:23+5:30

कोरोना संक्रमित होने के बाद से शहाबुद्दीन का स्वास्थ्य बिगड़ता जा रहा था। दो-तीन दिन पहले पूर्व सांसद को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था।

Mohammad Shahabuddin dies of covid 19 confirms tihar Jail | बिहार के पूर्व बाहुबली सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की कोविड-19 से मौत, तिहाड़ जेल ने की पुष्टि

मोहम्मद शहाबुद्दीन की कोविड-19 से दिल्ली में मौत (फाइल फोटो)

Highlightsमोहम्मद शहाबुद्दीन की कोविड-19 से दिल्ली के अस्पताल में मौततिहाड़ जेल में सजा काट रहे शहाबुद्दीन को पिछले हफ्ते डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया था

बिहार के सिवान के पूर्व बाहुबली सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का निधन हो गया है। वे कोरोना से पिछले कुछ दिनों से पीड़ित और अस्पताल में इलाज भी चल रहा था। पीटीआई के मुताबिक तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल ने शहाबुद्दीन के निधन की पुष्टि कर दी है।

शहाबुद्दीन को दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, स्वास्थ्य बिगड़ता जा रहा था। दो-तीन दिन पहले शहाबुद्दीन को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। इससे पहले शनिवार सुबह ही शहाबुद्दीन के निधन की खबरें आई थी पर तब तिहाड़ ने इसका खंडन किया था। 

संदीप गोयल के अनुसार शहाबुद्दीन हत्या के दोष में आजीवन कारावास की सजा तिहाड़ जेल में काट रहे थे। शहाबुद्दीन के 20 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। इसके बाद उन्हें दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

दूसरी ओर इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार तिहाड़ की ओर से उपलब्ध कराए गए 23 अप्रैल तक के डाटा के अनुसार जेल में कैदियों में 227 एक्टिव केस हैं। वहीं 60 जेल कर्मचारी भी कोरोना से संक्रमित हैं। अधिकारियों के अनुसार चार कैदियों की मौत भी कोरोना से हो चुकी है।

हाल ही में तिहाड़ में बंद गैंग्स्टर छोटा राजन और जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद को भी कोरोना संक्रमण होन की खबरें आई थी।

Web Title: Mohammad Shahabuddin dies of covid 19 confirms tihar Jail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे