10वीं में 32 बार हुए फेल, कोरोना वायरस ने 33वीं बार में करा दिया पास

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: July 31, 2020 06:20 AM2020-07-31T06:20:32+5:302020-07-31T06:20:32+5:30

कोरोना वायरस महामारी के चलते तेलंगाना सरकार ने 10वीं कक्षा के सभी छात्रों को प्रमोट करने का फैसला लिया है.

Mohammad Noorudin 51-year-old man from Hyderabad has cleared his Class 10 examination after 33 yrs. | 10वीं में 32 बार हुए फेल, कोरोना वायरस ने 33वीं बार में करा दिया पास

कोरोना के चक्कर में 33वीं बार में 10वीं में प्रमोट हुए नुरुद्दीन

Highlightsहैदराबाद के 51 वर्षीय मोहम्मद नुरुद्दीन 10वीं कक्षा में हुए प्रमोटलगातार 32 बार 10वीं में फेल हो चुके हैं मोहम्मद नुरुद्दीन

कोविड संक्रमण से भले ही शिक्षा व्यवस्था लड़खड़ा गई, लाखों छात्र-छात्राएं परीक्षा भी नहीं दे पाए लेकिन हैदराबाद के एक शख्स की तो जैसे नसीब ही पलट गई. लगातार 33 साल से 10वीं की परीक्षा दे रहे 51 वर्ष के मोहम्मद नुरद्दीन इस बार पास हो गए हैं. दरअसल, तेलंगाना सरकार ने 10वीं कक्षा के सभी छात्रों को बिना परीक्षा दिए प्रमोट करने का फैसला लिया और नुरुद्दीन पास हो गए.

हैदराबाद के निवासी नुरुद्दीन हर साल 10वीं की परीक्षा देते थे लेकिन अंग्रेजी में फेल हो जाते थे. इस साल कोविड-19 संक्रमण के कारण परीक्षा हो ही नहीं पाई तो तेलंगाना सरकार ने 10वीं के सभी छात्र-छात्राओं को प्रमोट करके अगली कक्षा में भेजने का फैसला किया और नुरुद्दीन भी पास होकर 11वीं में पहुंच गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नुरुद्दीन ने पहली बार 1987 में 10वीं की परीक्षा दी थी. पास होने पर नूरुद्दीन ने तेलंगाना सरकार का दिल से शुक्रिया अदा किया है.

 वे कहते हैं कि मैं 1987 से परीक्षा दे रहा हूं, परंतु मैं अंग्रेजी में कमजोर हूं, इसलिए मैं पास नहीं हो पाया था। मैंने इस साल परीक्षा पास कर ली है क्योंकि सरकार ने कोविड19 के कारण छूट दी है।

Web Title: Mohammad Noorudin 51-year-old man from Hyderabad has cleared his Class 10 examination after 33 yrs.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे