2019 में इस लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं मोहम्मद अजहरुद्दीन, पार्टी की मुहर का इंतजार

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: July 16, 2018 11:59 AM2018-07-16T11:59:48+5:302018-07-16T11:59:48+5:30

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन एक बार फिर से चुनाव के मैदान में कूदने की तैयारी में जुट गए हैं।

mohammad azharuddin keen to fight 2019 polls from his home state telanganas secunderabad constituency | 2019 में इस लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं मोहम्मद अजहरुद्दीन, पार्टी की मुहर का इंतजार

2019 में इस लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं मोहम्मद अजहरुद्दीन, पार्टी की मुहर का इंतजार

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन एक बार फिर से चुनाव के मैदान में कूदने की तैयारी में जुट गए हैं। 2014 में मिली शिकस्त के बाद वह एक बार फिर से 2019 के आम चुनाव में फिर से किस्मत आजमाना चाहते हैं। इस बार वह तेलंगाना से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।

2009 में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपने राजनीति करियर की शुरुआत की थी, जिसके बाद कांग्रेस के टिकट पर  उत्तर- प्रदेश की मुरादाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी। वहीं 2014 में उन्होंने  राजस्थान की टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा लेकिन वे हार गए थे। ऐसे में 2019 के चुनाव से पहले उन्होंने एक बार फिर से हुंकार भरी है।  लेकिन खास बात ये है कि इस बार वह पार्टी के हिसाब से नहीं बल्कि अपनी पंसदीदा सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं।

खबर के अनुसार एक साक्षात्कार में अजहर की इस बार अपने गृह राज्य तेलंगाना की सिकंदराबाद सीट से चुनाव लड़ने की ख्वाहिश है।  यहां मैदान में उतरने के लिए उन्होंने तैयारी भी शुरू कर दी हैं और कहा जा रहा है कि इसके लिए पार्टी ने हामी भी भर दी है। अजहर ने  कहा है कि अभी पार्टी की ओर से कोई आश्वासन नहीं मिला है लेकिन आखिरी फैसला पार्टी ही लेगी। इतना ही नहीं  उन्होंने कहा कि वह लोगों के आग्रह पर सिकंदराबाद से चुनाव लड़ना चाहते हैं क्योंकि कई लोगों ने उनसे कहा है कि उन्हें अपने गृहनगर से चुनावी मैदान में उतरना चाहिए।

इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा है कि मैंने लोकसभा क्षेत्र में कई जगहों और गांवों का दौरा किया है और किसानों तथा आम लोगों से बात की। सभी ने वहां से चुनाव लड़ने के लिए स्वागत किया। अजहर ने ये भी कहा है कि वह ये नहीं सोचते हैं कि वह चुनाव हारेंगे या जीतेंगे। ऐसे में देखना होगा कि 2014 में मिली हार के बाद क्या पार्टी अजहर की इस बात को स्वीकार करती है या नहीं।

Web Title: mohammad azharuddin keen to fight 2019 polls from his home state telanganas secunderabad constituency

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे