मोदी ने साझा की अलीगढ़ और सीतापुर जिलों से जुड़ी अपनी पुरानी यादें

By भाषा | Published: September 14, 2021 06:28 PM2021-09-14T18:28:48+5:302021-09-14T18:28:48+5:30

Modi shared his old memories related to Aligarh and Sitapur districts | मोदी ने साझा की अलीगढ़ और सीतापुर जिलों से जुड़ी अपनी पुरानी यादें

मोदी ने साझा की अलीगढ़ और सीतापुर जिलों से जुड़ी अपनी पुरानी यादें

अलीगढ़, 14 सितंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ और सीतापुर जिलों से जुड़ी अपनी पुरानी यादें ताजा कीं।

प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर अलीगढ़ में स्थापित हो रहे हिस्से के मॉडल का अवलोकन करने के बाद यहां अपने संबोधन में कहा, "यह कहानी 55-60 साल पहले मेरे बचपन की है। एक मुस्लिम सेल्समैन था जो अलीगढ़ के तालों का काम करता था। वह हर तीन महीने पर मेरे गांव का दौरा करता था। मुझे अच्छी तरह याद है कि वह काली जैकेट पहनता था।"

मोदी ने कहा, "वह सेल्समैन दुकानों पर ताले छोड़ जाता था और तीन महीने बाद आकर उसका पैसा ले जाता था। वह पास-पड़ोस के गांव में भी व्यापारियों के पास जाता था और उन्हें ताले दिया करता था। वह हमारे गांव में चार-छह दिन रुकता था और वह जो धन इकट्ठा करता था, उस दौरान मेरे पिताजी के पास रखवा देता था और गांव से जाते वक्त वह उस धन को वापस ले लेता था।"

प्रधानमंत्री ने कहा, "बचपन में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ और सीतापुर जिलों के बारे में मैं अच्छी तरह जान गया था। अगर हमारे गांव के किसी व्यक्ति को आंख की कोई बीमारी हो जाती थी और उसे इलाज की जरूरत होती थी तो हर कोई कहता था कि सीतापुर चले जाओ। तब मैं ज्यादा समझ नहीं पाता था लेकिन हम अक्सर सीतापुर शब्द सुनते थे। इसके अलावा उन सज्जन के कारण अलीगढ़ का नाम भी बार-बार सुनाई देता था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Modi shared his old memories related to Aligarh and Sitapur districts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे