मध्य प्रदेश चुनाव में हार के बाद मोदी-शाह ने संभाली कमान, हाई कमान तय करेगा नेता प्रतिपक्ष

By राजेंद्र पाराशर | Published: December 22, 2018 05:12 AM2018-12-22T05:12:07+5:302018-12-22T05:12:07+5:30

प्रदेश चुनाव समिति ने हार की समीक्षा कर भेजी अमित शाह को रिपोर्ट

Modi-Shah takes over after defeat in Madhya Pradesh elections, high command will decide leader of Opposition | मध्य प्रदेश चुनाव में हार के बाद मोदी-शाह ने संभाली कमान, हाई कमान तय करेगा नेता प्रतिपक्ष

मध्य प्रदेश चुनाव में हार के बाद मोदी-शाह ने संभाली कमान, हाई कमान तय करेगा नेता प्रतिपक्ष

भोपाल, 21 दिसंबरः मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव हारने के बाद भाजपा में नेता प्रतिपक्ष के नाम को लेकर पेंच फंस गया है. पहले जहां पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिं चौहान का नाम इस पद के लिए तय माना जा रहा था, वहीं अब गोपाल भार्गव और नरोत्तम मिश्रा के नामों ने इस पद के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को मंथन करने पर विवश किया है. प्रदेश में अब नेता प्रतिपक्ष के नाम की घोषणा 28 दिसंबर के बाद ही होगी. 28 को मोदी खुद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा करने वाले हैं.

भाजपा में चुनाव में मिली हार के बाद नेता प्रतिपक्ष को लेकर तीन नामों के बीच पेंच फंसा हुआ है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा इस पद पर पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा का नाम भी तेजी से आगे आया है. इसके बाद भाजपा की प्रदेश चुनाव प्रबंध समिति की बैठक में भी ये दो नाम उभरे हैं. चुनाव प्रबंध समिति की बैठक वैसे तो चुनाव में हार की समीक्षा को लेकर हुई थी, मगर इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष के नाम को लेकर भी कुछ पदाधिकारियों ने चर्चा छेड़ दी. बैठक के बाद हार की समीक्षा कर रिपोर्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भेजने को कहा है. शाह इस रिपोर्ट पर मंथन कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से चर्चा करेंगे. इसके बाद दोनों नेता मिलकर प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष के नाम पर विचार करेंगे.

बताया जाता है कि इस मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 दिसंबर को तीनों राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्षों और पूर्व मुख्यमंत्रियों से चुनाव में मिली हार को लेकर चर्चा करने वाले हैं. इस चर्चा में वे विधानसभा चुनाव में हार के कारणों को तो जानेंगे, साथ ही वे आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में बनी रणनीति पर भी चर्चा करेंगे. 

मोदी इन नेताओं से हार की समीक्षा रिपोर्ट के और हार के कारणों पर सवाल-जवाब भी कर सकते हैं. साथ ही वे इनसे नेता प्रतिपक्ष के नाम को लेकर भी राय जान सकते हैं. सूत्रों की माने तो नेता प्रतिपक्ष का चयन अब 28 को होने वाली इस बैठक के बाद ही तय होगा. इसके अलावा इस पद के लिए चयन में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राय भी अहम होगी. इन दोनों की राय के बाद ही यह तय होगा कि भाजपा किसे नेता प्रतिपक्ष बनाएगी.

Web Title: Modi-Shah takes over after defeat in Madhya Pradesh elections, high command will decide leader of Opposition

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे