नेशनल हाईवे पर खड़े लावारिश वाहनों की सूचना देने पर मोदी सरकार देगी इनाम, जानें क्या करना होगा

By संतोष ठाकुर | Published: November 20, 2019 08:23 AM2019-11-20T08:23:32+5:302019-11-20T08:23:32+5:30

चालान होने पर सूचना देने वाले व्यक्ति को इनाम राशि जारी कर दी जाएगी.

Modi government will reward on informing vehicles of standing on national highway, know what to do | नेशनल हाईवे पर खड़े लावारिश वाहनों की सूचना देने पर मोदी सरकार देगी इनाम, जानें क्या करना होगा

फाइल फोटो

Highlightsएक अधिकारी ने कहा कि यह राशि 200 रुपए या कुछ अधिक हो सकती है. एइस सुविधा का मकसद लोगों को यह प्रेरित करना है कि वे राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन खड़ा करने या रात में पार्क करने की आदत को बदलें.

केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय राष्ट्रीय राजमार्ग पर लावारिश वाहनों की सूचना देने वाले को इनाम देने की तैयारी कर रहा है. कोई भी व्यक्ति ऐसे वाहन की तस्वीर मंत्रालय के mparivahan एप्प पर भेजकर इनाम हासिल कर पाएगा. इस योजना का मकसद ऐसे लावारिश वाहनों की वजह से लगने वाले जाम और दुर्घटना की संभावना को कम करना है.

सूत्रों के मुताबिक, एम.परिवहन एप्प पर यह सुविधा जल्द ही शुरू होगी. इसके तहत कोई भी व्यक्ति यह बता सकता है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोई वाहन लावारिश या अनिधकृत रूप से खड़ा है. सूचना देने वाले को इनाम हासिल करने के लिए अपना विवरण भी देना होगा.

इसके उपरांत केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय उस फोटो को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को भेजेगा जो अपने स्थानीय कार्यालय (निबंधित एजेंसी) के माध्यम से उस वाहन का चालान करेगा. चालान होने पर सूचना देने वाले व्यक्ति को इनाम राशि जारी कर दी जाएगी. हालांकि यह राशि प्रतीकात्मक ही होगी.

एक अधिकारी ने कहा कि यह राशि 200 रुपए या कुछ अधिक हो सकती है. एक अधिकारी ने कहा कि इस सुविधा का मकसद लोगों को यह प्रेरित करना है कि वे राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन खड़ा करने या रात में पार्क करने की आदत को बदलें. कई बार यह सामने आया है कि ऐसे वाहनों की वजह से लंबा जाम लग जाता है. कई बार इनकी वजह से दुर्घटनाएं भी होती हैं. रात में कई बार पार्क वाहन दिखाई नहीं देते हैं और इसकी वजह से अन्य वाहन चालक या राहगीर इनसे टकराकर असमय ही मौत का शिकार हो जाते हैं.

Web Title: Modi government will reward on informing vehicles of standing on national highway, know what to do

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे