पीएम मोदी का पहला फैसला, सैनिकों की संतानों के लिए वजीफे में वृद्धि, लड़कों को 2500, लड़कियों को 3000 मिलेंगे

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 31, 2019 05:57 PM2019-05-31T17:57:01+5:302019-05-31T17:57:01+5:30

नेशनल डिफेंस फंड के तहत प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप स्कीम में इजाफा किया गया है। इस छात्रवृत्ति के तहत लड़कों को मिलने वाली स्कॉलरशिप को 2000 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 2500 रुपये कर दिया गया है और लड़कियों को मिलने वाली स्कॉलरशिप को 2250 रुपये से बढ़कार 3000 रुपये कर दी गई है।

modi government Rates of scholarship have been increased from Rs. 2000 per month to Rs. 2500 per month for boys and from Rs. 2250 per month to Rs. 3000 per month for girls | पीएम मोदी का पहला फैसला, सैनिकों की संतानों के लिए वजीफे में वृद्धि, लड़कों को 2500, लड़कियों को 3000 मिलेंगे

कैबिनेट बैठक में जाते पीए नरेंद्र मोदी।

Highlightsमोदी सरकार 2 की पहली कैबिनेट मीटिंग में पहला फैसला किया गया है और इसके तहत नेशनल डिफेंस फंड के तहत स्कॉलरशिप बढ़ा दी गई है।राजनाथ सिंह, महिला एवं बाल विकास और कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी और भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्री अरविंद सावंत पहली कैबिनेट बैठक के लिए दिल्ली पहुंचे।

पीएम मोदी ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई। मोदी कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है। शहीद पुलिसवालों के बच्चों को भी बढ़ी हुई स्कॉलरशिप मिलेगी। लड़कों के लिए 2000 से 2500 और लड़कियों के लिए 2250 से 3000 रुपये मिलेंगे। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सभी किसानों को सालाना 6,000 रुपये मिलेंगे, मंत्रिमंडल ने योजना का दायरा बढ़ाने को मंजूरी दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार का पहला बड़ा फैसला लिया है, जिसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर पर दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया- हमारी सरकार का पहला फैसला भारत की रक्षा करने वालों को समर्पित है! पीएम मोदी ने नेशनल डिफेंस फंड के तहत PM स्कॉलरशिप योजना में बड़ा बदलाव करते हुए आतंकी और माओवादी हमलों में मारे गए शहीद जवानों के बच्चों की छात्रवृत्ति बढ़ाई है। लड़कियों के लिए स्कॉलरशिप 2250 से बढ़ाकर 3000 रुपये की गई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कामकाज संभालने के बाद अपने पहले फैसले में सेना और अर्द्धसैनिक बलों के शहीद जवानों या पूर्व सैनिकों की विधवाओं और बच्चों को राष्ट्रीय रक्षा निधि से दिये जाने वाले वजीफे में वृद्धि को मंजूरी दी और इसका दायरा बढाकर इसमें आतंकी या माओवादी हमलों में शहीद हुए राज्य पुलिस के अधिकारियों की संतानों को भी शामिल किया है।


प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि छात्रवृत्ति की दर लड़कों के लिए 2000 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये प्रति महीने और लड़कियों के लिए 2250 रुपये से 3000 रुपये प्रति महीने कर दी गयी है। इसमें कहा गया कि वजीफा योजना का दायरा बढ़ाकर इसमें आतंकी या नक्सली हमलों में शहीद हुए राज्य पुलिस के अधिकारियों के बच्चों को भी शामिल किया गया है।


राज्य पुलिस के अधिकारियों के लिए इस कोटे का लाभ हर साल करीब 500 लोग उठा सकेंगे। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘हमारी सरकार का पहला फैसला उनके लिए समर्पित है जो भारत की रक्षा करते हैं। राष्ट्रीय रक्षा निधि के तहत प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना में कई बदलावों को मंजूरी दी गयी है और इसमें आतंकी या माओवादी हमलों में शहीद हुए पुलिसकर्मियों की संतानों के लिए बढ़ी हुई छात्रवृत्ति शामिल है।’’


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, महिला एवं बाल विकास और कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी और भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्री अरविंद सावंत पहली कैबिनेट बैठक के लिए दिल्ली पहुंचे।



 

Web Title: modi government Rates of scholarship have been increased from Rs. 2000 per month to Rs. 2500 per month for boys and from Rs. 2250 per month to Rs. 3000 per month for girls

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे