मोदी सरकार ने दी सफाई, हम नहीं कर रहे रेलवे का निजीकरण, सिर्फ कुछ सेवाएं की जा रही हैं आउटसोर्स

By रामदीप मिश्रा | Published: November 22, 2019 06:12 PM2019-11-22T18:12:47+5:302019-11-22T18:12:47+5:30

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को राज्यसभा में प्रश्ननकाल में एक सवाल के जवाब में निजी क्षेत्र के सहयोग की वजह बताते हुये कहा कि सरकार को रेलवे के कुशल संचालन के लिये अगले 12 साल में लगभग 50 लाख करोड़ रुपये की जरूरत होगी।

Modi Government not privatising railways, only outsourcing some services says Piyush Goyal in rajya sabha | मोदी सरकार ने दी सफाई, हम नहीं कर रहे रेलवे का निजीकरण, सिर्फ कुछ सेवाएं की जा रही हैं आउटसोर्स

File Photo

Highlightsकेन्द्र सरकार ने रेलवे का निजीकरण करने की आशंकाओं को निराधार बताया है।उसने कहा कि यात्रियों को रेलगाड़ी में बेहतर सेवायें मुहैया कराने के लिये कुछ सेवाओं को निजी क्षेत्र की पहल पर आउटसेार्स किया जा रहा है। 

केन्द्र सरकार ने रेलवे का निजीकरण करने की आशंकाओं को निराधार बताते हुये कहा है कि यात्रियों को रेलगाड़ी में बेहतर सेवायें मुहैया कराने के लिये कुछ सेवाओं को निजी क्षेत्र की पहल पर आउटसेार्स किया जा रहा है। 

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को राज्यसभा में प्रश्ननकाल में एक सवाल के जवाब में निजी क्षेत्र के सहयोग की वजह बताते हुये कहा कि सरकार को रेलवे के कुशल संचालन के लिये अगले 12 साल में लगभग 50 लाख करोड़ रुपये की जरूरत होगी। सरकार के लिये यह राशि जुटाना मुमकिन नहीं होगा। 

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी मंशा भारतीय रेल का निजीकरण करना नहीं बल्कि यात्रियों को बेहतर सुविधा और लाभ देना है। भारतीय रेल भारत और भारत के लोगों की संपदा है और हमेशा रहेगी। 

गोयल ने कहा कि रेलगाड़ी और स्टेशनों पर यात्रियों को बेहतर सुविधायें मुहैया कराने के लिये निजी क्षेत्र का सहयोग आउटसोर्स कर लाइसेंस प्रणाली के आधार पर लिया जा रहा है। इससे रेलवे के मौजूदा कर्मचारियों की सेवायें किसी भी प्रकार से प्रभावित नहीं होंगी। 

बिहार में रेल परियोजनाओं की प्रगति से जुड़े एक पूरक प्रश्न के जवाब में रेल राज्यमंत्री अंगडी सुरेश ने बताया कि राज्य में अभी 55 रेल परियोजनायें चल रही है। बिहार की रेल परियोजनाओं के लिये चालू वित्त वर्ष में 362 प्रतिशत बढ़ोतरी करते हुये 4093 करोड़ रुपेय आवंटित किये गये है।

Web Title: Modi Government not privatising railways, only outsourcing some services says Piyush Goyal in rajya sabha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे