जानिए अब तक कौन-कौन रहा देश का विदेश मंत्री, पूरी सूची देखिए, एस जयशंकर दूसरे राजनयिक

By भाषा | Published: May 31, 2019 05:34 PM2019-05-31T17:34:17+5:302019-05-31T17:34:17+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई कैबिनेट में शामिल हुए मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। पूर्व विदेश सचिव रहे डॉक्टर सुब्रमण्यम जयशंकर को विदेश मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। एस जयशंकर पेचीदे मुद्दे को सुलझाने के माहिर रणनीतिकार माने जाते हैं।

modi government list of foreign minister | जानिए अब तक कौन-कौन रहा देश का विदेश मंत्री, पूरी सूची देखिए, एस जयशंकर दूसरे राजनयिक

एस जयशंकर पेचीदे मुद्दे को सुलझाने के माहिर रणनीतिकार माने जाते हैं।

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हों या उनके पूर्ववर्ती डॉ मनमोहन सिंह, दोनों ही जयशंकर की कूटनीतिक क्षमताओं के मुरीद रहे हैं। नटवर सिंह के बाद विदेश मंत्रालय का कार्यभार संभालने वाले एस जयशंकर दूसरे राजनयिक हैं।

नटवर सिंह के बाद विदेश मंत्रालय का कार्यभार संभालने वाले एस जयशंकर दूसरे राजनयिक हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई कैबिनेट में शामिल हुए मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। पूर्व विदेश सचिव रहे डॉक्टर सुब्रमण्यम जयशंकर को विदेश मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। एस जयशंकर पेचीदे मुद्दे को सुलझाने के माहिर रणनीतिकार माने जाते हैं।

ऐसे में अब जब उन्हें ये जिम्मेदारी दी गई है तो भारत के संबंध विदेशी देशों से और बेहतर होने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हों या उनके पूर्ववर्ती डॉ मनमोहन सिंह, दोनों ही जयशंकर की कूटनीतिक क्षमताओं के मुरीद रहे हैं। यही वजह है कि पीएम मोदी ने उन्हें बाहर से लाकर मंत्रालय में जगह दी है।

 

विदेश मंत्रालय का कार्यभार संभाल चुके पूर्व मंत्रियों की सूची इस प्रकार है

 # सुषमा स्वराज (27 मई, 2014- 26 मई, 2019)

# सलमान खुर्शीद (28 अक्टूबर, 2012-26 मई 2014)

# एस एम कृष्णा (22 मई 2009- 26 अक्टूबर 2012)

# प्रणब मुखर्जी (24 अक्टूबर 2006 - 22 मई 2009)

# मनमोहन सिंह (6 नवम्बर 2005- 24 अक्टूबर 2006)

# के नटवर सिंह (22 मई 2004-6 नवम्बर 2005)

# यशवंत सिन्हा (1 जुलाई 2002 - 22 मई 2004)

# जसवंत सिंह (5 दिसम्बर 1998- 23 जून 2002)

# अटल बिहारी वाजपेयी (19 मार्च 1998- 5 दिसम्बर 1998)

# आई के गुजराल (1 जून 1996- 18 मार्च 1998)

# सिकन्दर बख्त (21 मई 1996-1 जून 1996)

# प्रणब मुखर्जी (10 फरवरी 1995- 16 मई 1996)

# दिनेश सिंह (18 जनवरी 1993- 10 फरवरी 1995)

# पी. वी. नरसिंह राव (31 मार्च 1992-18 जनवरी 1993)

# माधव सिंह सोलंकी (21 जून 1991-31 मार्च 1992)

# विद्या चरण शुक्ल (21 नवम्बर 1990-20 फरवरी 1991)

# आई के गुजराल (5 दिसम्बर 1989 - 10 नवम्बर 1990)

# वी पी सिंह (2 दिसम्बर 1989- 5 दिसम्बर 1989)

# पी. वी. नरसिंह राव (25 जून 1988- 2 दिसम्बर 1989)

# राजीव गांधी (25 जुलाई 1987- 25 जून 1988)

# एन डी तिवारी (22 अक्टूबर 1986- 25 जुलाई 1987)

# पी शिव शंकर (12 मई 1986-22 अक्टूबर 1986)

# बलिराम भगत (25 सितम्बर 1985- 12 मई 1986)

# राजीव गांधी (31 अक्टूबर 1984-24 सितम्बर1985)

# इंदिरा गांधी (19 जुलाई 1984- 31 अक्टूबर 1984)

# पी. वी. नरसिंह राव (14 जनवरी 1980- 19 जुलाई 1984)

# श्याम नन्दन प्रसाद मिश्र (26 मार्च 1977- 28 जुलाई 1979)

# अटल बिहारी वाजपेयी (26 मार्च 1977- 28 जुलाई 1979)

# यशवंतराव चव्हाण (10 अक्टूबर 1974- 24 मार्च 1977)

# सरदार स्वर्ण सिंह (27 जून 1970- 10 अक्टूबर 1974)

# दिनेश सिंह (14 फरवरी 1969-27 जून 1970)

# इंदिरा गांधी (6 सितम्बर 1967- 13 फरवरी 1969)

# एम सी छागला (14 नवम्बर 1966-5 सितम्बर 1967)

# सरदार स्वर्ण सिंह (18 जुलाई 1964- 14 नवम्बर 1966)

# लालबहादुर शास्त्री (9 जून 1964-17 जुलाई 1964)

# गुलज़ारीलाल नन्दा (27 मई 1964- 9 जून 1964)

# जवाहर लाल नेहरू (दो सितम्बर 1946-27 मई 1964) 

Web Title: modi government list of foreign minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे