'छह साल से मोदी सरकार गरीबों, मज़दूरों, किसानों पर आक्रमण', राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर हमला

By स्वाति सिंह | Published: October 5, 2020 02:14 PM2020-10-05T14:14:33+5:302020-10-05T14:14:33+5:30

सोमवार को यात्रा के दूसरे दिन की शुरुआत से पहले रैली में पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, सुनील जाखड़ और अन्‍य नेताओं के साथ हरियाणा राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा तो आए, लेकिन सिद्धू नहीं पहुंचे।

'Modi government attacks poor, laborers, farmers for six years', Rahul Gandhi over farmers bill | 'छह साल से मोदी सरकार गरीबों, मज़दूरों, किसानों पर आक्रमण', राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर हमला

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि कानून बन चुका है।

Highlightsराहुल गांधी ने सोमवार को एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि आज मसला किसान और मजदूर का नहीं, बल्कि पूरे देश का है। 

नई दिल्ली: नए कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। खेती बचाओ यात्रा (जनसभा और ट्रैक्टर मार्च) के दूसरे दिन आज संगरूर के कस्बा भवानीगढ़ की अनाज मंडी में राहुल गांधी ने कहा कि आज मसला किसान और मजदूर का नहीं, बल्कि पूरे देश का है। 

राहुल गांधी ने कहा, 'छह साल से दिल्ली में नरेंद्र मोदी जी की सरकार है और छह साल से ये सरकार गरीबों, मज़दूरों, किसानों पर एक के बाद एक आक्रमण कर रही है। इनकी एक भी नीति गरीब जनता को फायदा पहुंचाने की नहीं है, इनकी सब नीति इनके 3-4 चुने हुए मित्रों के लिए बनाई जाती है।'

बता दें कि सोमवार को यात्रा के दूसरे दिन की शुरुआत से पहले रैली में पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, सुनील जाखड़ और अन्‍य नेताओं के साथ हरियाणा राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा तो आए, लेकिन सिद्धू नहीं पहुंचे।

इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि कानून बन चुका है। दोनों सदनों में वह पारित हो चुका है। राष्ट्रपति की मुहर लग चुकी है, लेकिन किसने कहा कि कानून में संशोधन नहीं हो सकता। मेरी दुआ है कि राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनें, ताकि वे इस काले कानून को रद्द करके किसानों को राहत प्रदान करें। कानून में बदलाव संभव हैं, जरूरत बस कोशिश करने की होती है।

Web Title: 'Modi government attacks poor, laborers, farmers for six years', Rahul Gandhi over farmers bill

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे