'नरेंद्र मोदी पीएम की तरह नहीं करते बर्ताव', राहुल गांधी के बयान पर संबित का जवाब- 'इन्हे लगता है इनकी मां हेडमिस्टेरस हैं और...'

By पल्लवी कुमारी | Published: February 8, 2020 04:34 PM2020-02-08T16:34:17+5:302020-02-08T16:34:17+5:30

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 'डंडे' वाले बयान पर पलटवार करते हुए शुक्रवार को कहा था कि जिस व्यक्ति को माताओं-बहनों का सुरक्षा कवच मिला हो, उसे कुछ नहीं हो सकता।

'Modi doesn't behave like sambit patra hits back on Rahul gandhi's statement | 'नरेंद्र मोदी पीएम की तरह नहीं करते बर्ताव', राहुल गांधी के बयान पर संबित का जवाब- 'इन्हे लगता है इनकी मां हेडमिस्टेरस हैं और...'

'नरेंद्र मोदी पीएम की तरह नहीं करते बर्ताव', राहुल गांधी के बयान पर संबित का जवाब- 'इन्हे लगता है इनकी मां हेडमिस्टेरस हैं और...'

कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने एक प्राइवेट चैनले से बात करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी किसी भी तरह से प्रधानमंत्री की तरह बर्ताव नहीं करते हैं। राहुल गांधी के इस बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने जवाब दिया है। संबित पात्रा ने ट्वीट कर लिखा- इन बच्चे को लगता है कि इनकी मां हेडमिस्टेरस हैं और देश के सारे पीएम इनके सामने झुककर बर्ताव करें। जैसे की पहले के छात्र (यानी पिछले पीएम) ने किया है। राहुल बाबा मोदी ''एक्सीडेंटल प्रधानमंत्री'' नहीं हैं। 

पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी में डंडा मारने को लेकर विवाद? 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 'डंडे' वाले बयान पर पलटवार करते हुए शुक्रवार को कहा था कि जिस व्यक्ति को माताओं-बहनों का सुरक्षा कवच मिला हो, उसे कुछ नहीं हो सकता। प्रधानमंत्री ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की। मोदी ने विशाल जनसभा के दौरान गांधी का नाम लिये बिना कहा, ''जिस व्यक्ति को माताओं-बहनों का सुरक्षा कवच मिला हो, उसे कुछ नहीं हो सकता।''

राहुल  गांधी ने बुधवार को दिल्ली में चुनावी रैली के दौरान मोदी को आगाह किया था कि अगर उन्होंने देश में बेरोजगारी का समाधान नहीं किया तो अगले छह महीने में युवा उनकी डंडों से पिटाई करेंगे। इस मुद्दे पर शुक्रवार को संसद में भी काफी हंगामा हुआ और केन्द्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने राहुल से माफी की मांग की। 

Web Title: 'Modi doesn't behave like sambit patra hits back on Rahul gandhi's statement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे