24 को मोदी किसानों को देंगे 'बड़ा' तोहफा, किसानों के खाते में हर महीने आएगी कुछ रकम!

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 20, 2019 05:28 AM2019-01-20T05:28:44+5:302019-01-20T05:28:44+5:30

PM Narendra Modi big announcements for farmers: भाजपा ने ऐसी योजना बनाई है, जिससे किसानों को कर्ज लेने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. इसी का ऐलान प्रधानमंत्री करेंगे. अधिवेशन में देशभर से हजारों किसान मोर्चा नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे.

Modi a big 'gift' to farmers, some amount every month in account! | 24 को मोदी किसानों को देंगे 'बड़ा' तोहफा, किसानों के खाते में हर महीने आएगी कुछ रकम!

फाइल फोटो

यूपी के गोरखपुर में 23-24 जनवरी को होनेवाले भाजपा किसान मोर्चे के अधिवेशन के समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के लिए बड़े तोहफे का ऐलान करेंगे. माना जा रहा है कि वे किसानों के खाते में हर माह कुछ रकम डालने का ऐलान करेंगे.

यह रकम 10 हजार रुपए तक होगी. किसान मोर्चे के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह मस्त ने बताया कि अधिवेशन का शुभारंभ 23 जनवरी को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह करेंगे. पहले दिन किसान और ग्रामीण विकास के लिए चलाए जा रहे सरकार के कार्यक्रमों पर चर्चा होगी.

दूसरे दिन किसान कल्याण को लेकर अहम प्रस्ताव पारित किए जाएंगे. मस्त ने बताया कि समापन समारोह को प्रधानमंत्री संबोधित करेंगे. कर्जमाफी किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं है. भाजपा ने ऐसी योजना बनाई है, जिससे किसानों को कर्ज लेने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. इसी का ऐलान प्रधानमंत्री करेंगे. अधिवेशन में देशभर से हजारों किसान मोर्चा नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे.

लोकसभा चुनाव के बाद मोदी और मजबूत होकर उभरेंगे : भाजपा

भाजपा ने शनिवार को कहा कि लोगों के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तहत भ्रष्टाचार मुक्त राजग और ‘‘सत्ता की भूखी’’ पार्टियों के गठबंधन के बीच एक विकल्प चुनने का मौका है। भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडे ने लोकसभा चुनाव से पहले गठबंधन करने की विपक्षी दलों की कवायद का जिक्र करते हुए यह कहा। 

उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोगों का समर्थन प्राप्त है और वह 2019 के चुनाव के बाद और मजबूत हो कर उभरेंगे तथा राजग की मौजूदा सीटों से ज्यादा सीटें जीतेंगे। उन्होंने कहा कि लोग मोदी के पीछे चट्टान की तरह खड़े हैं। 

उनकी यह टिप्पणी तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी द्वारा शनिवार को कोलकाता में संयुक्त विपक्ष की रैली का आयोजन किए जाने के बाद आई है। 

English summary :
Prime Minister Narendra Modi may make big announcements for farmers at the closing session of BJP Kisan Morcha, which will be held on January 23-24 in UP, Gorakhpur. It is expected that BJP lead government will announce to add some amount every month to the farmers' accounts to boost their income. BJP’s Kisan Morcha chief Veerendra Singh Mast said that the session will be inaugurated by BJP President Amit Shah on January 23 and also indicated towards some historic decisions for the farm sector, specifically to boost the income of farmers.


Web Title: Modi a big 'gift' to farmers, some amount every month in account!

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे