मॉब लिंचिंग: मोदी को खुला पत्र लिखने वाले 50 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, फेहरिस्त में रामचंद्र गुहा भी शामिल

By भाषा | Published: October 4, 2019 05:37 AM2019-10-04T05:37:52+5:302019-10-04T05:38:14+5:30

देश में बढ़ रहे मॉब लिंचिंग (भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या) के मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुला खत लिखने वाले रामचंद्र गुहा, मणि रत्नम और अपर्णा सेन समेत करीब 50 लोगों के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर में गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज की गई।

Mob lynching: FIR against 50 people who wrote open letter to Modi, Ramachandra Guha also included | मॉब लिंचिंग: मोदी को खुला पत्र लिखने वाले 50 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, फेहरिस्त में रामचंद्र गुहा भी शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (फाइल फोटो)

Highlightsमॉब लिंचिंग को लेकर पीएम मोदी को खुला खत लिखने वाले 50 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।जिन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है, उनमें रामचंद्र गुहा, मणि रत्नम और अपर्णा सेन भी शामिल हैं।

देश में बढ़ रहे मॉब लिंचिंग (भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या) के मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुला खत लिखने वाले रामचंद्र गुहा, मणि रत्नम और अपर्णा सेन समेत करीब 50 लोगों के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर में गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

स्थानीय वकील सुधीर कुमार ओझा की ओर से दो महीने पहले दायर की गई एक याचिका पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) सूर्य कांत तिवारी के आदेश के बाद यह प्राथमिकी दर्ज हुई है।

ओझा ने कहा कि सीजेएम ने 20 अगस्त को उनकी याचिका स्वीकार कर ली थी। इसके बाद बृहस्पतिवार को सदर पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज हुई।

ओझा का आरोप है कि इन हस्तियों ने देश और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को कथित तौर पर धूमिल किया। पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत दर्ज की गयी है। इसमें राजद्रोह, उपद्रव करने, शांति भंग करने के इरादे से धार्मिक भावनाओं को आहत करने से संबंधित धाराएं लगाई गईं हैं।

Web Title: Mob lynching: FIR against 50 people who wrote open letter to Modi, Ramachandra Guha also included

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे