मनसे प्रमुख ठाकरे ने उत्तर भारतीय पर हमला बोला, कहा- बाहरी लोगों के कारण स्थानीय लोगों को मौके नहीं मिल रहे

By भाषा | Published: October 16, 2019 06:55 PM2019-10-16T18:55:42+5:302019-10-16T18:55:42+5:30

मनसे प्रमुख ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस अपने भाषणों में ‘‘झूठ’’ बोलते हैं जबकि पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को उन्होंने एक अच्छा प्रदर्शन नहीं करने वाला मुख्यमंत्री बताया। 

MNS chief Thackeray attacked North Indian, said - local people are not getting opportunities due to outsiders | मनसे प्रमुख ठाकरे ने उत्तर भारतीय पर हमला बोला, कहा- बाहरी लोगों के कारण स्थानीय लोगों को मौके नहीं मिल रहे

स्थानीय लोगों को मौके कम मिल रहे हैं और राज्य के शहरों पर बोझ बढ़ रहा है।

Highlightsशहर आज जिन मुद्दों का सामना कर रहे हैं वह सिर्फ अत्यधिक तादाद में खासकर ठाणे जिले में बाहरी लोगों के आने के कारण है।यवतमाल जिला सिर्फ बड़ी तादाद में किसानों की आत्महत्या के लिये जाना जाता है।

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कहा है कि महाराष्ट्र में बड़े पैमाने पर बाहरी लोगों के आने से स्थानीय लोगों को मौके कम मिल रहे हैं और राज्य के शहरों पर बोझ बढ़ रहा है।

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोबिंवली में मंगलवार रात को अपनी पार्टी के उम्मीदवार के लिये एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि वैसे तो आरएसएस से सहानुभूति रखने वाले के कई लोग यहां रहते हैं और दक्षिणपंथी विचारधारा वाले संगठन की करीबी पार्टी (भाजपा) सत्ता में है फिर भी शहर खराब हालत में है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे शहर आज जिन मुद्दों का सामना कर रहे हैं वह सिर्फ अत्यधिक तादाद में खासकर ठाणे जिले में बाहरी लोगों के आने के कारण है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यवतमाल जिला सिर्फ बड़ी तादाद में किसानों की आत्महत्या के लिये जाना जाता है, वहीं डोंबिवली ‘बकाल’ (क्षतिग्रस्त) शहर के तौर पर जाना जाता है।’’

मनसे प्रमुख ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस अपने भाषणों में ‘‘झूठ’’ बोलते हैं जबकि पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को उन्होंने एक अच्छा प्रदर्शन नहीं करने वाला मुख्यमंत्री बताया। 

Web Title: MNS chief Thackeray attacked North Indian, said - local people are not getting opportunities due to outsiders

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे