राज ठाकरे ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस की तारीफ में लिखा खत, बताया 'अपना दोस्त'

By योगेश सोमकुंवर | Published: July 1, 2022 06:42 PM2022-07-01T18:42:47+5:302022-07-01T19:04:13+5:30

राज ठाकरे ने लिखा कि, "मुझे उम्मीद थी कि आप मुख्यमंत्री के रूप में दोबारा लौटकर आओगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मन की इच्छा से ऊपर आपने पार्टी का आदेश माना."

MNS Chief Raj Thackeray praises Maharashtra Deputy CM Devendra Fadanvis | राज ठाकरे ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस की तारीफ में लिखा खत, बताया 'अपना दोस्त'

राज ठाकरे ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस की तारीफ में लिखा खत, बताया 'अपना दोस्त'

Highlightsहमें आप पर अभिमान है: राज ठाकरेमनसे प्रमुख ने सीएम शिंदे को दी थी सलाहराज ठाकरे का एक अन्य तंज भरा ट्वीट

बीजेपी नेता देवेंद्र फड़नवीस को महाराष्ट्र का उपमुख्यमंत्री बनाए जाने पर तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं की प्रतिक्रया सामने आ रही है. कुछ हैरानी जता रहे है तो विपक्ष के कुछ नेता डिप्टी सीएम का पद स्वीकारने को लेकर फड़नवीस पर  तंज कसने का मौका भी नहीं चुक रहे.

हमें आप पर अभिमान है: राज ठाकरे

इस बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने भी देवेंद्र फड़नवीस को चिट्ठी लिखी है. मराठी में लिखे पत्र को राज ठाकरे ने ट्वीट भी किया है. राज ठाकरे ने खुद को फड़नवीस का मित्र बताते हुए लिखा, 'सबसे पहले तो आपको महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के रूप में जिम्मेदारी संभालने के लिए बधाई. यह सोचा गया था कि आप महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में वापसी करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.'

राज ठाकरे ने लिखा कि, "मुझे उम्मीद थी कि आप मुख्यमंत्री के रूप में दोबारा लौटकर आओगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मन की इच्छा से ऊपर आपने पार्टी का आदेश माना है. पक्ष और पक्ष का आदेश यह व्यक्ति से ऊपर है. आपने इसे सिद्ध किया है."

राज ठाकरे ने लिखा कि देवेंद्र फड़नवीस ने जो किया है, उसे देश और राज्य के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा याद किया जाएगा.

मनसे प्रमुख ने सीएम शिंदे को दी थी सलाह

इससे पहले, गुरुवार को राज ठाकरे ने महाराष्‍ट्र के नए सीएम एकनाथ शिंदे को बधाई देते हुए उन्‍हें सतर्क रहने और सोच-समझकर कदम उठाने की सलाह दी थी.

राज ने अपने संदेश में लिखा था, "महाराष्‍ट्र के सीएम पद का उत्‍तरदायित्‍व आप स्‍वीकार कर रहे हैं, इस बात का हमें आनंद है. यह सुअवसर आपको मिला है. खुद के कर्तव्‍य से आप इसे सिद्ध करेंगे, ऐसी आशा है. सतर्क रहिए और सोच-विचारकर कदम उठाइए. पुन: आप का अभिनंदन."

राज ठाकरे का एक अन्य तंज भरा ट्वीट

इससे पहले राज ठाकरे के एक अन्य ट्वीट में कहा था कि यदि कोई व्यक्ति अपने सौभाग्य को ही कर्तव्य समझ लेता है तो फिर उसका पतन शुरू हो जाता है.

इस ट्वीट को उद्धव ठाकरे से जोड़कर देखा जा रहा था, जिन्हें महाराष्ट्र के सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

Web Title: MNS Chief Raj Thackeray praises Maharashtra Deputy CM Devendra Fadanvis

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे