ED के सामने पेश होंगे राज ठाकरे, ईडी ऑफिस के बाहर मुंबई पुलिस ने धारा 144 लगाई

By भाषा | Published: August 22, 2019 10:21 AM2019-08-22T10:21:31+5:302019-08-22T10:21:31+5:30

राज ठाकरे ने कहा कि उन्होंने पहले भी सरकारी एजेंसियों और अदालतों से इस तरह के नोटिसों का सामना किया है और उन्होंने इनका सम्मान किया है और वह इस बार ईडी के नोटिस का सम्मान करने जा रहे है।

MNS Chief Raj Thackeray has been summoned by ED to appear before the agency | ED के सामने पेश होंगे राज ठाकरे, ईडी ऑफिस के बाहर मुंबई पुलिस ने धारा 144 लगाई

ED के सामने पेश होंगे राज ठाकरे, ईडी ऑफिस के बाहर मुंबई पुलिस ने धारा 144 लगाई

Highlightsउद्धव ने तल्ख जवाब में कहा, ‘‘मुझे जांच से किसी ठोस नतीजे की उम्मीद नहीं है।’’  राज ठाकरे को 450 करोड़ रुपये से अधिक के ऋण और इक्विटी निवेश से संबंधित कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में तलब किया है। 

MNS चीफ राज ठाकरे को धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश होना है जिसे देखते हुए मुंबई पुलिस ने गुरुवार को दक्षिण मुंबई में ईडी कार्यालय के बाहर सीआरपीसी की धारा 144 (गैरकानूनी सभा पर प्रतिबंध) लगा दी है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह कदम कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया गया है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘राज ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से ईडी कार्यालय के बाहर नहीं जाने की अपील की है, लेकिन हम कोई भी जोखिम नहीं लेना चाहते हैं।’’

अधिकारी ने कहा कि ठाकरे ईएलएंडएफएस जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए सुबह करीब 10.30 बजे बल्लार्ड पियर स्थित ईडी कार्यालय में पेश होंगे। 

राज ठाकरे को मिले ईडी के समन पर उनके चचेरे भाई और शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक दिलचस्प प्रतिक्रिया में कहा कि उन्हें किसी ‘‘ठोस परिणाम’’ की उम्मीद नहीं है।

उद्धव ने तल्ख जवाब में कहा, ‘‘मुझे जांच से किसी ठोस नतीजे की उम्मीद नहीं है।’’ 

ईडी ने राज ठाकरे को कोहिनूर सीटीएनएल इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी में आईएलएंडएफएस द्वारा 450 करोड़ रुपये से अधिक के ऋण और इक्विटी निवेश से संबंधित कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में तलब किया है। 

Web Title: MNS Chief Raj Thackeray has been summoned by ED to appear before the agency

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे