एमके स्टालिन ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली, पहली बार बने सीएम

By भाषा | Published: May 7, 2021 09:34 AM2021-05-07T09:34:32+5:302021-05-07T11:45:45+5:30

द्रमुक (DMK) नेता एमके स्टालिन पार्टी के संस्थापक एम करुणानिधि के पुत्र और राजनीतिक वारिस हैं।

MK Stalin sworn in as Chief Minister of Tamil Nadu | एमके स्टालिन ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली, पहली बार बने सीएम

तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की फाइल फोटो

Highlightsद्रमुक नेता एमके स्टालिन ने तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। द्रमुक और कांग्रेस गठबंधन को राज्य की 234 में से 154 सीटों पर जीत मिली है।स्टालिन के पिता करुणानिधि भी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे हैं।

चेन्नई: विधानसभा चुनाव में द्रमुक को मिली भारी जीत के बाद पार्टी अध्यक्ष मुथुवेल करुणानिधि स्टालिन ने शुक्रवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने 68 वर्षीय स्टालिन को राजभवन में आयोजित साधारण समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। स्टालिन पहली बार मुख्यमंत्री बने हैं।

विपक्षी अन्नाद्रमुक के शीर्ष नेता ओ पनीरसेल्वम, कांग्रेस के पी चिदंबरम समेत गठबंधन के नेता, एमडीएमके अध्यक्ष वाइको और राज्य के शीर्ष अधिकारी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। शपथ ग्रहण समारोह कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए आयोजित किया गया था और सभी ने मास्क लगाया हुआ था।

तमिलनाडु की कुल २३४ विधानसभा सीटों में से द्रमुक और कांग्रेस गठबंधन को 154 सीटों पर जीत मिली है। द्रमुक को 133 सीटों पर और कांग्रेस को 18 सीटों पर जीत मिली है। सत्ताधारी अन्नाद्रमुक को 66, उसके सहयोगी भाजपा को चार सीटों पर जीत मिली। पीएमके को पाँच सीटों पर जीत मिली।

(पीटीआई-भाषा का इनपुट)

Web Title: MK Stalin sworn in as Chief Minister of Tamil Nadu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे