Earthquake: मिजोरम में लगातार चौथे दिन भूकंप, रविवार से हर रोज आ रहे हैं झटके

By विनीत कुमार | Published: June 24, 2020 08:50 AM2020-06-24T08:50:00+5:302020-06-24T08:55:36+5:30

मिजोरम में रविवार से लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। इससे पहले सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह ने भूंकप के बाद मिजोरम के मुख्यमंत्री से बात भी की थी।

Mizoram earthquake 4th consecutived day of magnitude 4.1 on Richter scale 31 km of Champhai | Earthquake: मिजोरम में लगातार चौथे दिन भूकंप, रविवार से हर रोज आ रहे हैं झटके

मिजोरम में लगातार चौथे दिन भूकंप (फाइल फोटो)

Highlightsमिजोरम में फिर भूकंप, चंफई जिले में महसूस किए गए झटके, चार दिन में चौथी बार भूकंपफिलहाल किसी नुकसान या किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं, रविवार से जारी भूकंप के झटकों का सिलसिला

मिजोरम में बुधवार सुबह फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई। ये भूकंप सुबह 8 बजकर 2 मिनट पर मिजोरम के चंफई  के दक्षिण-पश्चिम (SSW) में 31 किलोमीटर दूर आया। फिलहाल किसी के हताहत होने या नुकसान की जानकारी नहीं है। ये लगातार चौथा दिन है जब राज्य में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

इससे पहले मिजोरम में मंगलवार को भी 3.7 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को महसूस किए गए झटके से राज्य में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि राजधानी आइजोल में भी झटका महसूस किया गया। वहीं, सोमवार को चंफई में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।


राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने ट्वीट कर बताया कि मंगलवार को शाम सात बजकर 17 मिनट और 37 सेकेंड पर 23.22 अक्षांश और 93.4 देशांतर के बीच 3.7 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था। भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप का केंद्र मिजोरम के सेरछिप जिले में थेनज्वाल से 39 किलोमीटर दक्षिणपूर्व एवं सतह से 25 किलोमीटर नीचे था। 

गौरतलब है कि रविवार और सोमवार को भी मिजोरम में भूंकप के झटके महसूस किए गए थे जिससे घरों और सड़कों को नुकसान पहुंचा था और सरकार ने बारिश और भूस्खलन की चेतावनी जारी की थी। पहला भूकंप रविवार को शाम चार बजकर 16 मिनट पर सितौल जिले में आया और उसकी तीव्रता 5.1 थी। भूकंप के झटके मिजोरम सहित मेघालय, मणिपुर और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में भी महसूस किए गए।

वहीं दूसरा भूकंप सोमवार को तड़के चार बजकर 10 मिनट पर महसूस किया गया जिसकी तीव्रता 5.3 थी। हालांकि, इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।

(भाषा इनपुट)

Web Title: Mizoram earthquake 4th consecutived day of magnitude 4.1 on Richter scale 31 km of Champhai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे