'मिशन 2019' के लिए तैयार हुई बीजेपी, प्रशांत किशोर की होगी‘टीम मोदी’ में वापसी !

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: July 14, 2018 05:54 AM2018-07-14T05:54:30+5:302018-07-14T05:54:30+5:30

बीते छह सालों में चुनाव रणनीतिकार के रूप में प्रशांत किशोर उभरे हैं। 2012 गुजरात चुनाव 2014 के लोकसभा चुनाव नें उनकी रणनीति बीजेपी को सत्ता में लाई ।

mission 2019 lok sabha election prashant kishor back on team modi | 'मिशन 2019' के लिए तैयार हुई बीजेपी, प्रशांत किशोर की होगी‘टीम मोदी’ में वापसी !

'मिशन 2019' के लिए तैयार हुई बीजेपी, प्रशांत किशोर की होगी‘टीम मोदी’ में वापसी !

नई दिल्ली, 14 जुलाई: बीते छह सालों में चुनाव रणनीतिकार के रूप में प्रशांत किशोर उभरे हैं। 2012 गुजरात चुनाव 2014 के लोकसभा चुनाव नें उनकी रणनीति बीजेपी को सत्ता में लाई । लेकिन फिर बाद में उन्होंने बीजेपी का दामन छोडकर विरोधियों से हाथ भी मिलाया। लेकिन अब 2019 के चुनाव को थोड़ा ही समय बचा है तो कहा जा रहा है कि वह घर वापसी कर सकते हैं। खबरों की मानें तो 2019 के चुनाव में प्रशांत बीजेपी के लिए रणनीति तैयार करेंगे।

सूत्रों के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र के पूर्व हेल्थ स्पेशलिस्ट किशोर 2014 की तरह ही 2019 कैम्पेन के लिए भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सलाह देते नजर आ सकते हैं। वहीं, खबरों की मानें तो इसको लेकर पीएम मोदी से प्रशांत की मुलाकात भी हो चुकी है। अगले साल के आम चुनाव के लिए फॉरवर्ड प्लानिंग बनाने के लिए किशोर की प्रधानमंत्री के साथ कुछ मुलाकात निर्धारित समय से भी कहीं ज्यादा देर तक चलीं।

 ऐसे में इस बार वह बीजेपी को युवा वर्ग के समर्थन लेने की खास सलाह दे सकते हैं। कहा जा है कि अमित शाह ने मतभेद भुलाकर अपने घर प्रशांत से बैठक की है। ऐसे में दोनों ने एक बार फिर से जनता को लुभाने का फैसला लिया है। साथ ही खबरों के मुताबिक इस बार, किशोर को साफ कर दिया गया है कि उनका बीजेपी के साथ रिश्ता 2019 चुनाव तक रहेगा।

आजतक की खबर के मुताबिक किशोर के नए संगठन, I-PAC, ने इस बीच युवाओं की भर्ती करना शुरू कर दिया है. इसका हैशटैग #NationalAgendaForum  हर ट्वीट के साथ जोड़ा जा रहा है जो कहता है- ‘वोट देने की शक्ति लोकतंत्र के इंजन को ऊर्जा देती है। अभी वोट दें और 2019 का अपना एजेंडा सेट करें’। वहीं, प्रशांत और बीजेपी दोनों के लिए महागठबंधन के साथ साथ हर एक पार्टी के लिए रणनीति बनानी होगी। वहीं, अभी प्रशांत के बीजेपी की घर वापसी पर ना तो उनकी तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी किया गया है और ना फिर पार्टी की तरफ से ही।

Web Title: mission 2019 lok sabha election prashant kishor back on team modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे