कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के टीके को लेकर भ्रामक प्रचार : मुकदमा दर्ज

By भाषा | Published: January 17, 2021 10:56 PM2021-01-17T22:56:11+5:302021-01-17T22:56:11+5:30

Misleading publicity about vaccination to protect against corona virus infection: lawsuit filed | कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के टीके को लेकर भ्रामक प्रचार : मुकदमा दर्ज

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के टीके को लेकर भ्रामक प्रचार : मुकदमा दर्ज

बरेली (उप्र) 17 जनवरी बरेली की पॉश कॉलोनी में शरारती तत्वों द्वारा पर्चे छपवाकर कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के टीके के बारे में भ्रामक प्रचार करने के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर रंजन गौतम ने बताया कि राजेंद्र नगर क्षेत्र में टीके के बारे में यह दुष्प्रचार किया गया है कि इसमें कुछ आपत्तिजनक चीजें मिली हैं ,लिहाजा इसका इस्तेमाल न किया जाए।

पुलिस अधीक्षक (नगर) रविंद्र सिंह ने बताया कि पर्चे के माध्यम से शहर के राजेंद्र नगर क्षेत्र का माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। यह सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गयी और पर्चा बरामद कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि उसी पर्चे के आधार पर रविवार शाम प्रेमनगर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि माहौल खराब करने वाले लोगों का पता लगाया जा रहा है साथ ही पूरे शहर में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है, ताकि किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना हो, संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Misleading publicity about vaccination to protect against corona virus infection: lawsuit filed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे