कमलनाथ के मंत्रियों के बिगड़ रहे बोल, कहा- सरकार गिरा दे ऐसा कोई माई का लाल नहीं, कर देंगे तीन टुकड़े

By राजेंद्र पाराशर | Published: July 16, 2019 08:04 PM2019-07-16T20:04:13+5:302019-07-16T20:04:13+5:30

राज्य में भाजपा नेताओं द्वारा कमलनाथ सरकार को लेकर कई बार अल्पमत की सरकार तो कभी लंगड़ी सरकार जैसे बयान दिए जाते रहे. हाल ही में कर्नाटक और गोवा के घटनाक्रम को लेकर भाजपा नेताओं द्वारा लगातार मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार को भी गिराने की बात कही जा रही है. 

minority welfare minister Arif Akeel controversial statements | कमलनाथ के मंत्रियों के बिगड़ रहे बोल, कहा- सरकार गिरा दे ऐसा कोई माई का लाल नहीं, कर देंगे तीन टुकड़े

File Photo

Highlightsमध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार को गिराने को लेकर भाजपा नेताओं के बयानों पर पलटवार करते हुए राज्य के अल्पसंख्यक मंत्री आरिफ अकील ने कहा कि कमलनाथ सरकार को गिरा दे ऐसा कोई माई का लाल नहीं, गड़बड़ की तो कर देंगे तीन टुकड़े.अब भाजपा नेताओं के इन बयानों को लेकर कांग्रेस के मंत्रियों ने भी मोर्चा खोल दिया है.मंत्री आरीफ अकील से पहले मध्यप्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि कमलनाथ सरकार को गिराने के लिए भाजपा मुंगेरी लाल के सपने देख रही है.

मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार को गिराने को लेकर भाजपा नेताओं के बयानों पर पलटवार करते हुए राज्य के अल्पसंख्यक मंत्री आरिफ अकील ने कहा कि कमलनाथ सरकार को गिरा दे ऐसा कोई माई का लाल नहीं, गड़बड़ की तो कर देंगे तीन टुकड़े. वहीं सामान्य प्रशासन विभाग के मंत्री गोविंद सिंह अकील के बयान का समर्थन किया है. जबकि, लोक निर्माण विभाग के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भी इसे लेकर बयान देते हुए कहा कि यह भाजपा नेताओं का मुंगेरीलाल का सपना देखने जैसे है.

राज्य में भाजपा नेताओं द्वारा कमलनाथ सरकार को लेकर कई बार अल्पमत की सरकार तो कभी लंगड़ी सरकार जैसे बयान दिए जाते रहे. हाल ही में कर्नाटक और गोवा के घटनाक्रम को लेकर भाजपा नेताओं द्वारा लगातार मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार को भी गिराने की बात कही जा रही है. 

अब भाजपा नेताओं के इन बयानों को लेकर कांग्रेस के मंत्रियों ने भी मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस के मंत्रियों ने पलटवार करते हुए भाजपा नेताओं के बयानों को लेकर जवाब देना शुरु किया है. इस क्रम में राज्य के मंत्री आरिफ अकील अपने प्रभार वाले जिले सीहोर पहुंचे वहां उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कमल नाथ को हटाने वाला कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ, जो जैसा है वैसा ही रहेगा. यदि भाजपा ने ज्यादा गड़बड़ की तो तीन टुकड़े कर देंगे. 

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार को गिराने की अटकलें सिर्फ और सिर्फ अटकलें हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और रहेगी. आरिफ अकील ने कहा कि आगे भी मध्यप्रदेश में कांग्रेस की ही सरकार रहेगी. मंत्री आरिफ अकील के बयान का सामान्य प्रशासन विभाग के मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने समर्थन किया है. गोविंद सिंह ने कहा है कि अकील हमारे लीडर है, वे सच बोल रहे हैं, कमलनाथ सरकार पूरे पांच साल चलेगी.

मुंगेरीलाल के सपने देख रही भाजपा

मंत्री आरीफ अकील से पहले मध्यप्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि कमलनाथ सरकार को गिराने के लिए भाजपा मुंगेरी लाल के सपने देख रही है. भाजपा में पांच मुंगेरी लाल हैं. शिवराज सिंह चौहान, गोपाल भार्गव, कैलाश विजयवर्गीय, नरोत्तम मिश्रा और भूपेन्द्र सिंह अब मुख्यमंत्री के सपने देख रहे हैं. ये उनकी आदत है. बता दें मध्यप्रदेश में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है जिस कारण से भाजपा के कई नेता बयान दे चुके हैं कि कमल नाथ सरकार कितने दिनों की है ये कोई नहीं जानता.

 

Web Title: minority welfare minister Arif Akeel controversial statements

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे