वीडियो: नाम बुलाने के बावजूद भी स्टेज पर नहीं बोल पाए भाजपा नेता, भाषण से पहले ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रदेश अध्यक्ष को बोलने से रोका

By आजाद खान | Published: March 11, 2023 12:23 PM2023-03-11T12:23:54+5:302023-03-11T12:56:30+5:30

बताया जा रहा है कि यह घटना कथित तौर शिवपुरी में देखी गई है जहां माधव नेशनल पार्क में बाघों की शिफ्टिंग की गई है। इस दौरान वहां भाजपा के कई बड़े नेता भी मौजूद थे।

minister Jyotiraditya Scindia stopped BJP state president Vishnudutt Sharma from giving Shivpuri speech video | वीडियो: नाम बुलाने के बावजूद भी स्टेज पर नहीं बोल पाए भाजपा नेता, भाषण से पहले ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रदेश अध्यक्ष को बोलने से रोका

फोटो सोर्स: Twitter @ChetanSethMP

Highlightsसोशल मीडिया पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में मंत्री सिंधिया को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को स्टेज पर बोलने से रोकते हुए देखा गया है। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अपनी सीट पर जाकर बैठ जाते है।

भोपाल: सोशल मीडिया पर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जारी इस वीडियो में मंत्री सिंधिया को कथित तौर पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष को भाषण देने से रोकते हुए देखा गया है। आपको बता दें कि जब यह घटना घटी है तब स्टेज पर भाजपा के तमाम बड़े नेता वहां मौजूद थे जैसे सीएम शिवराज सिंह चौहान और आदि वहां शामिल थे। 

हालांकि ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को बोलने से रोकने को लेकर कुछ भी तर्क दिया जा रहा हो, लेकिन इनका यह वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। इससे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक और वीडियो सामने आया था जिसमें मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा उनका पैर छुते हुए देखा गया है।  

क्या दिखा है वीडियो में 

वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखा गया है कि जैसे ही अनाउंसर द्वारा स्टेज पर आकर भाषण देने के लिए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा (Vishnudutt Sharma)को बुलाया जाता है, मंत्री सिंधिया कथित तौर पर उन्हें रोकने के लिए उठ जाते है। 

इस बीच प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा स्टेज तक आ जाते है और वह अपनी भाषण शुरू करने वाले ही होते है कि इतने में मंत्री सिंधियां वहां आ जाते है और प्रदेश अध्यक्ष के कान में कुछ कहते है। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष को वहां से चले जाते है और अपनी सीट पर जाकर बैठ जाते है। बताया जा रहा है कि इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया अपना भाषण शुरू करते है और प्रोग्राम को आगे बढ़ाते है। 

क्या है पूरा मामला

दरअसल, यह घटना शुक्रवार को शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में बाघों की शिफ्टिंग के दौरान घटी है। आपको बता दें कि इस शिफ्टिंग को लेकर एक समारोह का आयोजन किया गया था। ऐसे में इस समारोह भाजपा के तमाम बड़े नेता जैसे सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, वन मंत्री विजय शाह, सांसद केपी यादव और प्रभारी मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया मौजूद थे। 

इस दौरान जब अनाउंसर ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का नाम लिया और उन्हें स्टे पर बुलाया तो मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया खड़े हो गए और उनके कान में कुछ कहकर खुद भाषण देने लगे। हालांकि मीडिया रिपोर्ट की अगर मानेंगे तो मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को बोलने नहीं देने को लेकर तर्क यह दिया जा रहा है कि यह पार्टी प्रोटोकॉल के अनुसार सही नहीं था। 
 

Web Title: minister Jyotiraditya Scindia stopped BJP state president Vishnudutt Sharma from giving Shivpuri speech video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे