MP में पत्नियों के लिए टिकट मांग रहे मंत्री, कांग्रेस में फिर से बिखराव की स्थिति

By राजेंद्र पाराशर | Published: March 18, 2019 11:14 PM2019-03-18T23:14:27+5:302019-03-18T23:14:27+5:30

मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार के चार मंत्रियों ने अपनी पत्नियों के लिए लोकसभा चुनाव में टिकट की मांग कर डाली है। इस मांग के बाद कार्यकर्ताओं में नाराजगी भी दिखाई देने लगी है।

Minister demanding ticket for wives in MP, situation of clash again in Congress | MP में पत्नियों के लिए टिकट मांग रहे मंत्री, कांग्रेस में फिर से बिखराव की स्थिति

MP में पत्नियों के लिए टिकट मांग रहे मंत्री, कांग्रेस में फिर से बिखराव की स्थिति

मध्यप्रदेश कांग्रेस में मंत्रियों द्वारा पत्नियों को टिकट के लिए दावेदारी की जा रही है। इसके चलते पार्टी में फिर से गुटबाजी और बिखराव की स्थिति भी निर्मित होती नजर आने लगी है।

मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार के चार मंत्रियों ने अपनी पत्नियों के लिए लोकसभा चुनाव में टिकट की मांग कर डाली है। इस मांग के बाद कार्यकर्ताओं में नाराजगी भी दिखाई देने लगी है। प्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन ने अपनी पत्नी प्रवीना बच्चन के लिए खरगोन आरक्षित सीट से टिकट की मांग की है। हालांकि वे यह कहते हैं कि स्थानीय कार्यकर्ताओं ने संगठन के सामने यह मांग रखी है।

इसके अलावा उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने भी अपनी पत्नी रेणुका पटवारी के लिए इंदौर से टिकट मांगा है। इसके बाद अब राज्य के पंचायत मंत्री कलेश्वर पटेल भी अपनी पत्नी प्रीति पटेल के लिए सीधी से टिकट की मांग कर रहे हैं। मंत्रियों द्वारा पत्नियों के लिए इस तरह मांगे जा रहे टिकट के बाद कार्यकर्ताओं में भी नाराजगी दिखाई देने लगी है साथ ही फिर से गुटबाजी का असर भी दिख रहा है।

भाजपा नेता भी पीछे नहीं

कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के मंत्रियों को अगर छोड़ दिया जाए तो भाजपा के वरिष्ठ नेता भी अपनी पत्नियों के टिकट के लिए भोपाल से दिल्ली तक दावेदारी करते नजर आ रहे हैं। इन नेताओं में सबसे ऊपर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम आता है। चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह के लिए विदिशा से टिकट की मांग कर रहे हैं। वे विदिशा जिले के पदाधिकारियों के माध्यम से दिल्ली तक अपनी बात पहुंचा चुके हैं। इसके अलावा राज्य के पूर्व गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह अपनी पत्नी सरोज सिंह के लिए सागर संसदीय सीट से टिकट दिलाने का प्रयास कर रहे हैं।

Web Title: Minister demanding ticket for wives in MP, situation of clash again in Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे