Milkipur Bypoll: कुमारगंज, इनायत नगर और खंडासा के तीन थानाध्यक्षों को हटाओ?, सपा ने निर्वाचन अधिकारी को भेजा पत्र

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 19, 2025 09:31 PM2025-01-19T21:31:04+5:302025-01-19T21:31:55+5:30

Milkipur Bypoll: अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद मिल्कीपुर सीट पर सपा के उम्मीदवार हैं, जहां पांच फरवरी को उपचुनाव होगा।

Milkipur Bypoll Remove 3 police station chiefs Kumarganj, Inayat Nagar and Khandasa SP sent letter returning officer | Milkipur Bypoll: कुमारगंज, इनायत नगर और खंडासा के तीन थानाध्यक्षों को हटाओ?, सपा ने निर्वाचन अधिकारी को भेजा पत्र

file photo

Highlightsपुलिस पार्टी कार्यकर्ताओं को दिनभर हिरासत में लेकर देर रात रिहा कर रही है।कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमों में फंसा रहे हैं और उनका उत्पीड़न कर रहे हैं।अयोध्या के जिला निर्वाचन अधिकारी को भी उपलब्ध करा दी गई है। 

Milkipur Bypoll: समाजवादी पार्टी (सपा) ने रविवार को मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के तीन थानाध्यक्षों को हटाने की मांग की। सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने मिल्कीपुर के कुमारगंज, इनायत नगर और खंडासा थानों के प्रभारियों (एसएचओ) को हटाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) को पत्र भेजा है। पार्टी ने मिल्कीपुर प्रशासन पर सपा समर्थकों के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज कर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया है। अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने बताया कि पुलिस शनिवार को सपा के जिला महासचिव बख्तियार खान और जिला सचिव राम तेज यादव समेत 12 से अधिक पार्टी पदाधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। प्रसाद ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस पार्टी कार्यकर्ताओं को दिनभर हिरासत में लेकर देर रात रिहा कर रही है।

अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद मिल्कीपुर सीट पर सपा के उम्मीदवार हैं, जहां पांच फरवरी को उपचुनाव होगा। प्रदेश अध्यक्ष की ओर से मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेजे गए पत्र में आरोप लगाया गया है कि चुनाव की घोषणा के बाद से ही तीनों थानाध्यक्ष सपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमों में फंसा रहे हैं और उनका उत्पीड़न कर रहे हैं।

प्रदेश अध्यक्ष के पत्र में इनायतनगर के थानाध्यक्ष देवेंद्र पांडेय, खंडासा के थानाध्यक्ष संदीप सिंह और कुमारगंज के थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह पर चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया गया है। पाल का दावा है कि एक दर्जन से अधिक सपा पदाधिकारियों, बूथ अध्यक्षों, सेक्टर प्रभारियों और प्रमुखों पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं और उन्हें तरह-तरह से परेशान किया जा रहा है।

सपा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से इन तीनों थानाध्यक्षों का तत्काल अयोध्या से तबादला करने की मांग की है। सपा की अयोध्या जिला इकाई के अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने बताया कि सीईओ को भेजे गए पत्र की प्रति अयोध्या के जिला निर्वाचन अधिकारी को भी उपलब्ध करा दी गई है। 

Web Title: Milkipur Bypoll Remove 3 police station chiefs Kumarganj, Inayat Nagar and Khandasa SP sent letter returning officer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे