Milkipur by Election: खफा पूर्व विधायकों को सीएम योगी ने मनाया, गोरखनाथ बाबा, रामू प्रियदर्शी और खब्बू तिवारी की नाराजगी खत्म
By राजेंद्र कुमार | Published: January 20, 2025 08:41 PM2025-01-20T20:41:35+5:302025-01-20T20:41:57+5:30
सीएम योगी ही तीसरी चुनौती उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर बेहद अहम है. यहीं वजह है कि मुख्यमंत्री योगी पार्टी के पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा और रामू प्रियदर्शी तथा इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ़ खब्बू तिवारी को मनाने में जुटना पड़ा. यह तीनों विधायक मिल्कीपुर सीट से चुनाव लड़ने के इच्छुक थे.

Milkipur by Election: खफा पूर्व विधायकों को सीएम योगी ने मनाया, गोरखनाथ बाबा, रामू प्रियदर्शी और खब्बू तिवारी की नाराजगी खत्म
लखनऊ:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एक साथ तीन चुनौतियों से जूझ रहे हैं. एक तरफ वह प्रयागराज में अब तक का सबसे भव्य और दिव्य कुंभ मेले को सफल बनाने में जुटे हैं. तो दूसरी तरफ गोरखपुर में गोरखनाथ धाम में होने वाले धार्मिक अनुष्ठानों में भी उन्हे मौजूद रहना पड़ा रहा है और तीसरी चुनौती अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर हो रहे उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान की जीत को सुनिश्चित करना है.
सीएम योगी ही तीसरी चुनौती उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर बेहद अहम है. यहीं वजह है कि मुख्यमंत्री योगी पार्टी के पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा और रामू प्रियदर्शी तथा इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ़ खब्बू तिवारी को मनाने में जुटना पड़ा. यह तीनों विधायक मिल्कीपुर सीट से चुनाव लड़ने के इच्छुक थे, लेकिन सीएम योगी ने इनकी पैरवी नहीं की तो अब यह तीनों पूर्व विधायक पार्टी उम्मीदवार का चुनाव प्रचार करने के बजाय घर बैठ हुए हैं. सीएम योगी को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होने इन्हे अपने पास बुलाकर उन्हे मनाया और इन तीनों को चुनाव प्रचार करने का आदेश दिया है.
इसलिए नाराज से पूर्व विधायक :
पार्टी के नेताओं के अनुसार, मिल्कीपुर सीट पाने से वंचित रहने के बाद पार्टी के सीनियर नेताओं ने उनकी अनदेखी की. यहीं नहीं सीएम योगी ने जिन छह मंत्रियों को मिल्कीपुर सीट पर पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार करने का दायित्व सौंपा है, उन्होंने भी इन तीनों पूर्व विधायकों को तवज्जो नहीं दी. इसके अलावा मिल्कीपुर सीट पर जब चुनाव लड़ने के लिए चंद्रभानु पासवान नामांकन पत्र दाखिल किया तब भी नामांकन सभा के पोस्टर और बैनर आदि में इन तीनों विधायकों की तस्वीर नहीं लगाई गई.
मिल्कीपुर सीट पर जहां करीब 75,000 ब्राह्मण वोटर हैं और इन मतदाताओं के बीच इन तीनों पूर्व विधायकों का असर भी है. ऐसे में पार्टी के सीनियर नेताओं द्वारा की गई कदम-कदम पर अपनी अनदेखी से यह तीन पूर्व विधायक बेहद दुखी हुए और घर बैठ गए. बताया जा रहा है बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी को जब यह पता चला तो उन्होने जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को इन विधायकों से मिलने भेजा और उन्हे लखनऊ आने का संदेश को कहा.
सीएम को आश्वस्त किया :
मुख्यमंत्री का यह संदेश मिलते ही यह पूर्व विधायक लखनऊ आए और मुख्यमंत्री से मिले. बता जा रहा है कि सीएम योगी ने इन विधायकों को सभी गिले शिकवे भूलकर उपचुनाव में जुटने और पार्टी उम्मीदवार को जीत दिलाने के मिशन में लग जाने का निर्देश दिया. इन विधायकों से यह भी कहा गया है कि वह ब्राह्मण बाहुल्य इलाके के हर घर जा कर लोगों की समस्याओं को सुने और उसके निदान के लिए सरकार के मंत्री तथा अधिकारियों तक उनकी समस्या को पहुंचाए, ताकि उसका निदान किया जा सके.
फिलहाल मुख्यमंत्री योगी से मिलकर के बाद यह तीनों पूर्व विधायक खुश है और क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने की तैयारी में जुट गए हैं. पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ का कहना है कि सीएम साहब से हुई मुलाक़ात में हमने उन्हे आश्वस्त किया कि वह पूरे मनोयोग से चुनाव अभियान में अपने समर्थकों के साथ जुटेंगे और पार्टी उम्मीदवार को चुनाव जिताएंगे.