घाटी में भाजपा नेता की हत्या, पीएम मोदी ने ट्वीट किया, देश में इस तरह की हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं है

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 5, 2019 01:56 PM2019-05-05T13:56:45+5:302019-05-05T13:56:45+5:30

Militants shot dead BJP leader Gul Mohammed Mir in his house in Jammu and Kashmir's Anantnag district on Saturday night, police said. | घाटी में भाजपा नेता की हत्या, पीएम मोदी ने ट्वीट किया, देश में इस तरह की हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं है

कश्मीर में भाजपा नेता की हत्या की चौतरफा निंदा।

Highlightsकश्मीर में चरमपंथी ताकतें हिंसा से भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल नहीं तोड़ सकतीं : अमित शाहभाजपा के राज्य प्रवक्ता ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) अनिल गुप्ता ने कहा कि मीर की हत्या आतंकवाद का ना केवल एक कायराना कृत्य है बल्कि उन ताकतों की हताशा का भी प्रतीक है

कश्मीर के अनंतनाग ज़िले में शनिवार रात संदिग्ध चरमपंथियों ने भारतीय जनता पार्टी के नेता गुलाम मोहम्मद मीर की गोली मारकर हत्या कर दी। मीर अनंतनाग ज़िले में पार्टी के उपाध्यक्ष थे। रिपोर्टों के मुताबिक साल 2019 के आम चुनाव के दौरान भारत प्रशासित कश्मीर में ये पहली राजनीतिक हत्या है। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में भाजपा नेता की हत्या की निंदा करते हुए कहा कि हिंसा के लिए देश में कोई स्थान नहीं है। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ भाजपा के कश्मीरी नेता श्री गुलाम मोहम्मद मीर की हत्या की निंदा करता हूं। जम्मू-कश्मीर में पार्टी को मजबूत करने में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। ’’ उन्होंने लिखा ‘‘ देश में इस तरह की हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं है।’’ 



भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी के नेता गुलाम मोहम्मद मीर की हत्या की निंदा करते हुए रविवार को कहा कि कश्मीर में चरमपंथी ताकतें हिंसा से पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल नहीं तोड़ सकतीं। आतंकवादियों ने शनिवार रात भाजपा के जिला उपाध्यक्ष गुलाम मोहम्मद मीर की हत्या अनंतनाग में उनके घर में कर दी थी।



शाह ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ मैं अनंतनाग में भाजपा नेता गुलाम मोहम्मद मीर की हत्या से दुखी हूं। घाटी में पार्टी को मजबूत करने में उनका बड़ा योगदान है।’’ भाजपा अध्यक्ष ने ट्वीट किया, ‘‘ घाटी में चरमपंथी ताकतें भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल हिंसा से नहीं तोड़ सकती हैं। शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।’’





 

जम्मू कश्मीर के राज्यापल सत्यपाल मलिक ने भाजपा नेता गुल मुहम्मद मीर की हत्या की रविवार को निंदा की और पिछले कुछ महीनों में राज्य में विभिन्न पार्टियों से ताल्लुक रखने वाले राजनीतिक कार्यकर्ताओं की हत्या की जांच के आदेश दिये हैं।

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्यपाल ने राज्य के मुख्य सचिव बी वी आर सुब्रह्मण्यम को राजनीतिक कार्यकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में सुरक्षा एजेंसियों की ओर से किसी भी चूक का पता लगाने को भी कहा है। उन्होंने बताया कि हत्या पर दुख व्यक्त करते हुए राज्यपाल ने अपने शोक संदेश में दिवंगत आत्मा की शांति और और दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार को ताकत प्रदान करने के लिए प्रार्थना की। प्रवक्ता ने बताया कि श्रीनगर में राज्यपाल का सचिवालय खुलने के तुरंत बाद मलिक ने यह बात कही। वह राज्य में सभी नेताओं और सरपंचों की सुरक्षा और सुरक्षा पहलुओं की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाएंगे।

देश के लिए एक ‘बड़ी क्षति’ करार देते हुए कहा कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा

भाजपा की जम्मू कश्मीर इकाई ने पार्टी नेता गुल मोहम्मद मीर की हत्या को देश के लिए एक ‘बड़ी क्षति’ करार देते हुये रविवार को कहा कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष गुल मोहम्मद मीर की शनिवार रात तीन आतंकवादियों ने अनंतनाग जिले के नौगाम-वेरिनाग इलाके में स्थित उनके घर में घुस कर गोली मारकर हत्या कर दी थी। राज्य भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा, ‘‘उनकी हत्या देश के लिए एक बड़ा नुकसान है... वह एक बहादुर व्यक्ति थे जिन्होंने हमेशा पाकिस्तानी आतंकवादियों से लोहा लिया और अंतिम सांस तक मातृभूमि की सेवा की।’’

उन्होंने कहा कि मीर को अनंतनाग के अटल बिहारी वाजपेयी के रूप में जाना जाता था और वह भारत माता के एक महान सपूत थे। मारे गये नेता के साहस और उनकी देशभक्ति को सलाम करते हुये उन्होंने कहा, ‘‘मीर के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा और उन सभी कायर पाकिस्तानियों (आतंकवादियों) को बहुत जल्द प्रभावहीन कर दिया जाएगा।’’

भाजपा के राज्य प्रवक्ता ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) अनिल गुप्ता ने कहा कि मीर की हत्या आतंकवाद का ना केवल एक कायराना कृत्य है बल्कि उन ताकतों की हताशा का भी प्रतीक है जो घाटी में राष्ट्रवादियों की बढ़ रही संख्या से भयभीत हैं। उन्होंने बताया, ‘‘चुनाव के कुछ दिन पहले हमले का मतलब भाजपा के कार्यकर्ताओं को डराना है। घाटी में राष्ट्रवादी ताकतें मजबूत हो गई हैं, जो लोकतंत्र के खिलाफ नापाक कोशिशों को नाकाम कर रही हैं।’’ 

 

Web Title: Militants shot dead BJP leader Gul Mohammed Mir in his house in Jammu and Kashmir's Anantnag district on Saturday night, police said.



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Jammu And Kashmir Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/jammu-and-kashmir.