पुलवामा में आतंकवादी हमला, श्रमिकों के टेंट पर फेंका ग्रेनेड, प्रवासी मजदूर की मौत, दो घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 5, 2022 07:38 AM2022-08-05T07:38:52+5:302022-08-05T07:48:16+5:30

जम्मू और कश्मीर पुलिस के प्रवक्ता ने बताया, घायलों की हालत स्थिर है। इस साल की शुरुआत में आतंकियों ने गैर स्थानीय श्रमिकों पर हमले बढ़ा दिया थे, लेकिन इस तरह के लक्षित हमलों में पिछले करीब दो महीने से कमी आई थी। 

migrant worker killed two injured in Terrorist attack in Pulwama grenade hurled | पुलवामा में आतंकवादी हमला, श्रमिकों के टेंट पर फेंका ग्रेनेड, प्रवासी मजदूर की मौत, दो घायल

पुलवामा में आतंकवादी हमला, श्रमिकों के टेंट पर फेंका ग्रेनेड, प्रवासी मजदूर की मौत, दो घायल

Highlights इस घटना में एक श्रमिक की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गएमारे गए प्रवासी मजदूर की पहचान बिहार के सकवा परसा के निवासी मोहम्मद मुमताज के रूप में हुई है

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में बिहार के एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल भी हुए हैं। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों ने पुलवामा के गदूरा इलाके में श्रमिकों के एक टेंट पर ग्रेनेड फेंका।

जम्मू और कश्मीर पुलिस के प्रवक्ता ने बताया , इस घटना में एक श्रमिक की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। प्रवक्ता ने बताया, ‘‘मारे गए प्रवासी मजदूर की पहचान बिहार के सकवा परसा के निवासी मोहम्मद मुमताज के रूप में हुई है। घायलों की पहचान बिहार के रामपुर निवासी मोहम्मद आरिफ और उनके बेटे मोहम्मद मजबूल के रूप में हुई है।’’

उन्होंने बताया कि घायलों की हालत स्थिर है। इस साल की शुरुआत में आतंकियों ने गैर स्थानीय श्रमिकों पर हमले बढ़ा दिया थे, लेकिन इस तरह के लक्षित हमलों में पिछले करीब दो महीने से कमी आई थी। 

Web Title: migrant worker killed two injured in Terrorist attack in Pulwama grenade hurled

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे