विशेष ट्रेन की गलत सूचना पर बेंगलुरु के पैलेस ग्राउंड में उमड़े हजारों प्रवासी मजदूर, मच गई अफरा-तफरी

By भाषा | Published: May 24, 2020 05:46 AM2020-05-24T05:46:15+5:302020-05-24T05:46:15+5:30

सूत्रों ने कहा कि वे लोग गलत सूचना के कारण इकट्ठा हो गए थे। उन्होंने कहा कि करीब 1500 लोगों ने अपने गृह राज्य वापस जाने के लिए सेवा सिंधु ऐप के जरिए पंजीकरण कराया था और ऐसे सभी लोगों को मैसेज भेजकर पैलेस ग्राउंड में एकत्र होने को कहा गया था ताकि उनकी स्वास्थ्य जांच के बाद बस से संबंधित रेलवे स्टेशन पर भेजा जा सके।

Migrant laborers gathered at Palace Ground in Bengaluru on wrong information of the special train | विशेष ट्रेन की गलत सूचना पर बेंगलुरु के पैलेस ग्राउंड में उमड़े हजारों प्रवासी मजदूर, मच गई अफरा-तफरी

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsविशेष ट्रेन परिचालन की ''गलत सूचना'' के बाद हजारों प्रवासी मजदूर शनिवार को बेंगलुरु के पैलेस ग्राउंड में उमड़ पड़े। ट्रेन से गृह राज्य लौटने की उम्मीद लेकर पहुंचे ओडिशा और उत्तर-पूर्वी राज्यों के इन प्रवासी मजदूरों के सैलाब से यहां अफरा-तफरी मच गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

विशेष ट्रेन परिचालन की ''गलत सूचना'' के बाद हजारों प्रवासी मजदूर शनिवार को बेंगलुरु के पैलेस ग्राउंड में उमड़ पड़े। ट्रेन से गृह राज्य लौटने की उम्मीद लेकर पहुंचे ओडिशा और उत्तर-पूर्वी राज्यों के इन प्रवासी मजदूरों के सैलाब से यहां अफरा-तफरी मच गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने कहा कि वे लोग गलत सूचना के कारण इकट्ठा हो गए थे। उन्होंने कहा कि करीब 1500 लोगों ने अपने गृह राज्य वापस जाने के लिए सेवा सिंधु ऐप के जरिए पंजीकरण कराया था और ऐसे सभी लोगों को मैसेज भेजकर पैलेस ग्राउंड में एकत्र होने को कहा गया था ताकि उनकी स्वास्थ्य जांच के बाद बस से संबंधित रेलवे स्टेशन पर भेजा जा सके। लेकिन, कुछ लोगों ने अन्य लोगों को भी वही मैसेज भेज दिया, जिससे असमंजस की स्थिति पैदा हो गई। इसके बाद वहां भारी संख्या में प्रवासी मजदूर पहुंच गए और अराजक स्थिति बन गई।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री के सुधाकर के कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, मंत्री मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया। बयान के मुताबिक, सुधाकर ने ओडिशा और उत्तर-पूर्वी राज्यों के प्रवासी मजदूरों से बातचीत की और सभी से संयम बरतने की अपील करते हुए उन्हें सरकारी खर्चे पर वापस भेजे जाने का प्रबंध करने का आश्वासन दिया।

उन्होंने मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से भी बात की और उन्हें भ्रम दूर करने के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने लोगों से प्रशासन के साथ सहयोग करने की भी अपील की।

मंत्री ने प्रवासी मजदूरों से कहा कि उन्हें सुरक्षित घर भेजने के लिए सरकार हर संभव प्रयास करेगी। अधिकारियों ने बताया कि वैध टिकट वाले लोगों के अलावा बाकी को वापस जाने और अपनी बारी आने तक इंतजार करने को कहा गया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने भी मौके पर पहुंचकर मजदूरों से बातचीत की।

Web Title: Migrant laborers gathered at Palace Ground in Bengaluru on wrong information of the special train

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे