डोनाल्ड ट्रंप के दौरे को प्रभावित करने के लिए दिल्ली में भड़काई जा रही हिंसा, गृह मंत्रालय के सूत्रों का दावा

By गुणातीत ओझा | Published: February 24, 2020 07:29 PM2020-02-24T19:29:59+5:302020-02-24T19:31:09+5:30

गृह मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने कहा कि दिल्ली के कुछ हिस्सों में हिंसा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जारी यात्रा के मद्देनजर कराई गई प्रतीत होती है।

MHA sources: Violence in North-East Delhi orchestrated most likely with an eye on Trump's visit to India | डोनाल्ड ट्रंप के दौरे को प्रभावित करने के लिए दिल्ली में भड़काई जा रही हिंसा, गृह मंत्रालय के सूत्रों का दावा

गृह मंत्रालय के सूत्रों का दावा है कि ट्रंप के दौरे को नजर में रखते हुए दिल्ली में भड़काई जा रही हिंसा

Highlightsगृह मंत्रालय के सूत्रों का दावा है कि ट्रंप के दौरे को नजर में रखते हुए दिल्ली में भड़काई जा रही हिंसासीएए विरोध से प्रभावित सभी इलाकों में दिल्ली पुलिस कमिश्नर कंट्रोल रूम से ही हालात पर नजर बनाए हुए हैं

दिल्ली में लंबे समय से नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चल रहा प्रदर्शन आज सोमवार को अचानक हिंसक रूप ले लिया। दिल्ली में हुई इस हालिया हिंसा को लेकर गृह मंत्रालय के सूत्रों ने दावा किया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति के दौरे को केंद्र में रखते हुए सुनियोजित तरीके से हिंसा की गई है। सूत्रों ने बताया, ‘‘दिल्ली के कुछ हिस्सों में हिंसा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जारी यात्रा के मद्देनजर करायी गई प्रतीत होती है ताकि जो इसमें शामिल हैं, वे व्यापक प्रचार हासिल कर सकें।’’ सीएए विरोध से प्रभावित सभी इलाकों में दिल्ली पुलिस कमिश्नर कंट्रोल रूम से ही हालात पर नजर बनाए हुए हैं। हिंसा पर गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा है कि उच्चाधिकारी क्षेत्र में मौजूद हैं। पर्याप्त मात्रा में सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है, स्थिति अब काबू में है। दिल्ली के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस ने रणनीतिक रूप से ऐसे इलाकों की पहचान कर ली है, जहां सीलमपुर, जफराबाद, मौजुपर की तरह अशांति की आशंका है।

पांच मेट्रो स्टेशन बंद

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में संशोधित नागरकिता कानून के विरोधियों और समर्थकों के बीच हुई हिंसक झड़प के मद्देनजर पिंक लाइन मेट्रो पर पांच स्टेशन बंद कर दिये गए हैं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने ट्वीट किया, ''जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकलपुरी, जौहरी एंक्लेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिये गए हैं। ट्रेनें वेलकम मेट्रो स्टेशन तक ही जाएंगी।'' उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद, मौजपुर और चांदबाग में संशोधित नागरिकता कानून को लेकर झड़प में दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई जबकि पुलिस उपायुक्त घायल हो गए। प्रदर्शनकारियों ने घरों, दुकानों और वाहनों को आग लगा दी और एक दूसरे पर पथराव भी किया। इससे पहले डीएमआरसी ने प्रदर्शनों के चलते जाफराबाद और मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया था।

सीएए को लेकर सुलग रही उत्तर-पूर्वी दिल्ली, हेड कांस्टेबल की मौत

जाफराबाद और मौजपुर इलाकों में संशोधित नागरिकता कानून को लेकर हुई झड़पों में दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई जबकि पुलिस उपायुक्त घायल हो गए। सीएए समर्थक और विरोधी प्रदर्शनकारियों ने एक दूसरे पर पथराव किया और फिर घरों, दुकानों और वाहनों को आग लगा दी। इसके अलावा चांदबाग और भजनपुरा इलाकों में भी सीएए विरोधियों और समर्थकों के बीच भी हिंसा की खबरें आईं। इन इलाकों में हिंसा का यह दूसरा दिन है। 

अरविंद केजरीवाल ने किया ट्वीट

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध और समर्थन के दौरान उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कुछ हिस्सों में हिंसा के मद्देनजर कानून-व्यवस्था बहाल करने का अनुरोध किया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली के कुछ हिस्सों में शांति-व्यवस्था में गड़बड़ी की बहुत परेशान करने वाली खबरें आ रही हैं। मैं माननीय उपराज्यपाल और केंद्रीय गृह मंत्री से शांति और सौहार्द्र सुनिश्चित करते हुए कानून-व्यवस्था बहाल किए जाने का अनुरोध करता हूं । किसी को भी माहौल खराब करने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए।’’ 

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने किया ट्वीट

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने उत्तरपूर्वी दिल्ली में झड़पों के दौरान हिंसा के मद्देनजर सोमवार को पुलिस आयुक्त को कानून-व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया। बैजल ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली पुलिस और दिल्ली पुलिस आयुक्त को उत्तर पूर्वी दिल्ली में कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं । हालात पर करीबी नजर रखी जा रही है । मैं हर किसी से शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए संयम बरतने का अनुरोध करता हूं। ’’

Web Title: MHA sources: Violence in North-East Delhi orchestrated most likely with an eye on Trump's visit to India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे