मेट्रो ने किया बेहाल, ब्लू लाइन, येलो लाइन में खराबी, तीन ने आत्महत्या की कोशिश की, दो की मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 16, 2019 01:56 PM2019-10-16T13:56:52+5:302019-10-16T13:56:52+5:30

डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ द्वारका मोड़- द्वारका खंड (द्वारका सेक्टर 21 की ओर) के बीच सिग्नल संबंधी कारणों से ब्लू लाइन पर आज शाम साढ़े चार बजे से शाम पांच बजकर पांच मिनट तक सेवाएं बाधित रही।’’

Metro was in trouble, blue line, yellow line malfunction, three attempted suicide, two died | मेट्रो ने किया बेहाल, ब्लू लाइन, येलो लाइन में खराबी, तीन ने आत्महत्या की कोशिश की, दो की मौत

तीन व्यक्तियों ने कथित रूप से आत्महत्या की कोशिश की, जिनमें दो की मौत हो गई और एक घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Highlights ब्लू लाइन दिल्ली में द्वारका को नोएडा में इलेक्ट्रॉनिक सिटी से जोड़ती है। येलो लाइन पर सुल्तानपुर और हुडा सिटी सेंटर स्टेशनों के बीच तकनीकी कारणों से सेवाएं सुबह साढ़े आठ बजे से आठ बजकर 57 मिनट तक बाधित रहीं थीं।

दिल्लीमेट्रो की ब्लू लाइन पर तकनीकी कारणों से मंगलवार की शाम सेवाएं लगभग आधे घंटे तक बाधित रही। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ द्वारका मोड़- द्वारका खंड (द्वारका सेक्टर 21 की ओर) के बीच सिग्नल संबंधी कारणों से ब्लू लाइन पर आज शाम साढ़े चार बजे से शाम पांच बजकर पांच मिनट तक सेवाएं बाधित रही।’’ ब्लू लाइन दिल्ली में द्वारका को नोएडा में इलेक्ट्रॉनिक सिटी से जोड़ती है।

डीएमआरसी ने बताया कि इससे पहले दिन में येलो लाइन पर सुल्तानपुर और हुडा सिटी सेंटर स्टेशनों के बीच तकनीकी कारणों से सेवाएं सुबह साढ़े आठ बजे से आठ बजकर 57 मिनट तक बाधित रहीं थीं।

दिल्ली मेट्रो स्टेशन मे तीन व्यक्तियों ने आत्महत्या की कोशिश की

दिल्ली मेट्रो में मंगलवार को तीन व्यक्तियों ने कथित रूप से आत्महत्या की कोशिश की, जिनमें दो की मौत हो गई और एक घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदकर 25 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन पर ग्वालियर निवासी अमित सोनी नामक युवक अपने सिर और कंधे को रेल की पटरियों के सामने रखकर प्लेटफार्म पर लेट गया। ट्रेन के नीचे कुचले जाने के कारण उसके सिर में गंभीर चोटें आईं।

पुलिस के अनुसार सोनी को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं पाया गया। सोनी के परिवार को सूचित कर दिया गया है और कानूनी प्रक्रिया जारी है। पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में 40 वर्षीय एक व्यक्ति ने मंगलवार को उत्तम नगर पूर्वी मेट्रो स्टेशन से छलांग लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि पीड़ित की पहचान उत्तर नगर में हस्तसाल रोड पर जे जे कॉलोनी निवासी राजीव के रूप में हुई है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि राजीव के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें लिखा था कि वित्तीय ऋण के कारण वह यह कदम उठा रहा है। एक अन्य घटना में मंगलवार की रात द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन पर 33 वर्षीय एक व्यक्ति ने मेट्रो ट्रेन के सामने कथित तौर पर छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि नजफगढ़ निवासी संदीप प्लेटफार्म पर कूद गया। उसे घायल हालत में द्वारका मोड़ में एम आर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके अभिभावक को सूचित कर दिया गया है। 

Web Title: Metro was in trouble, blue line, yellow line malfunction, three attempted suicide, two died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे