50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही चलेगी मेट्रो ट्रेन सेवा : डीएमआरसी

By भाषा | Published: June 13, 2021 11:18 PM2021-06-13T23:18:55+5:302021-06-13T23:18:55+5:30

Metro train service will run only with 50 percent capacity: DMRC | 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही चलेगी मेट्रो ट्रेन सेवा : डीएमआरसी

50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही चलेगी मेट्रो ट्रेन सेवा : डीएमआरसी

नयी दिल्ली, 13 जून दिल्ली सरकार की ओर से लॉकडाउन संबंधी कई पाबंदियों में रविवार को ढील देने की घोषणा के बीच दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों ने कहा कि राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तय किए गए दिशा-निर्देशों के तहत मेट्रो ट्रेन सेवा 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही चलेगी।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, ‘‘राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तय किए गए दिशा-निर्देशों के तहत मेट्रो ट्रेन सेवा 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही चलेगी।’’

राजधानी में कोविड-19 के नये मामलों में कमी आने के साथ हालात बेहतर हो रहे हैं, जिसको देखते हुए सात जून से दिल्ली मेट्रो सेवा को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ शुरू किया गया था। मेट्रो में यात्रा के दौरान लोगों को ट्रेन में खड़े होने की अनुमति नहीं होगी।

इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को बताया कि महानगर में चरणबद्ध तरीके से ‘अनलॉक’ प्रक्रिया के तहत 14 जून से साप्ताहिक बाजार, धार्मिक स्थल और 50 प्रतिशत क्षमता के साथ रेस्त्रां फिर से खुलेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Metro train service will run only with 50 percent capacity: DMRC

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे