#MeToo:  25 महिला कर्मियों ने की यौन उत्पीड़न की शिकायत, होम गार्ड्स के दो वरिष्ठ अधिकारी निलंबित

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 6, 2018 08:43 PM2018-11-06T20:43:58+5:302018-11-06T20:43:58+5:30

गुजरात के सूरत में 25 महिला होम गार्ड्स ने दो वरिष्ठ अधिकारियों पर उत्पीड़न और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इसके बाद दोनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है और जांच के आदेश दिए गए हैं।

#MeToo: Gujarat surat 25 women llege Sex Harassment By Seniorsual, 2 officer suspend | #MeToo:  25 महिला कर्मियों ने की यौन उत्पीड़न की शिकायत, होम गार्ड्स के दो वरिष्ठ अधिकारी निलंबित

#MeToo:  25 महिला कर्मियों ने की यौन उत्पीड़न की शिकायत, होम गार्ड्स के दो वरिष्ठ अधिकारी निलंबित

गुजरात के सूरत में 25 महिला होम गार्ड्स ने दो वरिष्ठ अधिकारियों पर उत्पीड़न और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इसके बाद दोनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है और जांच के आदेश दिए गए हैं।

महिला कर्मियों ने पुलिस आयुक्त (नगर) सतीश शर्मा को पिछले हफ्ते लिखित शिकायत दी थी।

होम गार्ड्स के कमांडेंट जनरल पीबी गोडिंया ने कहा, ‘‘महिला होम गार्ड्स की अपने वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद हमनें उन्हें (दो वरिष्ठ अधिकारियों) निलंबित कर दिया है और पुलिस उपाधीक्षक स्तर के एक अधिकारी को जांच का जिम्मा सौंप है।’’ 

उन्होंने कहा कि 25 शिकायतकर्ताओं में से 19 के बयान पहले ही दर्ज किए जा चुके हैं और अन्य के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।

महिलाओं ने अपनी शिकायत में दो वरिष्ठ अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि वे उनका ‘मानसिक, शारीरिक, यौन, भावनात्मक और आर्थिक तौर पर उत्पीड़न’ करते हैं और उनमें से कुछ का यौन शोषण करना चाहते थे।

Web Title: #MeToo: Gujarat surat 25 women llege Sex Harassment By Seniorsual, 2 officer suspend

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे