MP Ki Taja Khabar: मौसम विभाग ने फिर जारी किया येलो अलर्ट, तेज हवा के साथ बारिश की संभावना

By शिवअनुराग पटैरया | Published: June 13, 2020 05:01 AM2020-06-13T05:01:10+5:302020-06-13T05:01:10+5:30

मध्य प्रदेश में मौसम विभाग कार्यालय ने ये येलो अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी दी है.

Meteorological Department issued yellow alert again | MP Ki Taja Khabar: मौसम विभाग ने फिर जारी किया येलो अलर्ट, तेज हवा के साथ बारिश की संभावना

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsआगामी 24 घंटों के लिए राज्य में शहडोल, जबलपुर, रीवा, सागर, होशंगाबाद, इंदौर में बारिश व हवा चलने की संभावना है।राज्य के सभी संभागों के जिलों में बीते 24 घंटों में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुए है.

भोपाल:मध्यप्रदेश में मौसम विभाग आज फिर येलो अलर्ट जारी कर राज्य के विभिन्न स्थानों बिजली चमकने, गिरने और तेज हवा चलने की चेतावनी दी है.

मौसम कार्यालय ये येलो अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी दी है. आगामी 24 घंटों के लिए राज्य में शहडोल, जबलपुर, रीवा, सागर, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन, भोपाल, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कहीं कहीं गरज चमक के साथ बिजली चमकने, गिरने के साथ बिजली चमकने, गिरने की संभावना तथा तेज हवा चल सकती है.

मौसम कार्यालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के उज्जैन संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर इंदौर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर होशंगाबाद, भोपाल, ग्वालियर, रीवा, शहडोल, जबलपुर एवं सागर संभाग के जिलों में कहीं कहीं वर्षा दर्ज की गई. 

बीते 24 घंटों में खातेगांव 7, मनावर 5, ठीकरी, नालछा, नेपानगर, बड़वाहा, पांढुर्ना, देवसर 4, डिंडोरी, कुक्षी, गंजबासौदा, उदयनगर, जौरा, होशंगाबाद 3, सोनकच्छ, बुधनी, भीकनगांव, कसरावद, लटेरी, सांवेर, रतलाम, बागली, करेली 2, बागली, जावद, मोमनबड़ोदिया, सिवनी मालवा, आष्टा, गंधवानी, अशोकनगर, कुसमी, अनूपपुर, पाटन एवं रामपुर 1 सेमी वर्षा दर्ज की गई.
 

अधिकतम तापमान :

राज्य के सभी संभागों के जिलों में बीते 24 घंटों में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुए है. प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 41 डिग्री सैल्सियस खजुराहों, नौगांव, दतिया एवं ग्वालियर में दर्ज किया गया.

पूर्वानुमान : मौसम विभाग ने कहा है कि आगामी 24 घंटों में राज्य के शहडोल, जबलपुर, होशंगाबाद, इंदौर एवं उज्जैन संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारे पड़ सकती है. इसके साथ ही आगामी 24 घंटों में राज्य के रीवा, सागर, भोपाल, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारे पड़ सकती है.

 

Web Title: Meteorological Department issued yellow alert again

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे