आजम खान के बेटे अब्दुल्ला की सदस्यता रद्द, रामपुर के स्वार सीट से हैं विधायक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 16, 2019 12:41 PM2019-12-16T12:41:00+5:302019-12-16T12:41:00+5:30

इस मामले में बीएसपी नेता नवाब काजिम अली ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी.

Membership of Azam Khan's son Abdullah canceled, MLA from Rampur's Swar seat | आजम खान के बेटे अब्दुल्ला की सदस्यता रद्द, रामपुर के स्वार सीट से हैं विधायक

आजम खान अपने बेटे अब्दुल्ला आजम के साथ

Highlightsआरोप है कि विधानसभा चुनाव दौरान अब्दुल्ला आजम ने हलफनामे में अपनी उम्र की गलत जानकारी दी थीस्वार विधानसभा सीट से अब्दुल्ला आजम ने 50 हजार ज्यादा मतों से जीत हासिल की थी.

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की सदस्यता इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रद्द कर दी है। अब्दुल्ला रामपुर से स्वार सीट से विधायक हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आजम के बेटे पर उम्र संबंधी फर्जी कागजात देने के आरोप लगे हैं। 

इस मामले में साल 2017 में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के नेता नवाब काजिम अली ने चुनाव याचिका दायर की थी। इस मामले में अब्दुल्ला के निर्वाचन पर दी गई अर्जी में बसपा नेता की ओर से कहा गया था कि साल 2017 में चुनाव के वक्त आजम खान के बेटे की उम्र न्यूनतम निर्धारित 25 वर्ष नहीं थी। ये आरोप लगाये गये कि चुनाव लड़ने के लिए अब्दुल्ला आजम ने फर्जी डॉक्युमेंट्स दाखिल किए थे और झूठा हलफनामा दाखिल किया था। 


इससे पहले पिछले महीने रामपुर जिला कोर्ट से भी गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था। ये वारंट उनके बेटे और विधायक अब्दुल्ला आजम के दो बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने के मामले में जारी हुआ था।

अब्दुल्ला आजम पर आरोप है कि उन्होंने पासपोर्ट और फिर चुनावी हलफनामे में दो अलग-अलग बर्थ सर्टिफिकेट जमा कराये हैं। बता दें कि आजम खान के खिलाफ भी रामपुर में 84 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। आजम खान पर जमीन हथियाने, अतिक्रमण, किताब चोरी, मूर्ति चोरी, बिजली चोरी, भैंस चोरी, बकरी चोरी जैसे मामले दर्ज हैं। 

Web Title: Membership of Azam Khan's son Abdullah canceled, MLA from Rampur's Swar seat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे