जम्मू-कश्मीर: महबूबा मुफ्ती 24 जून को पीएम नरेंद्र मोदी के साथ होने वाली बैठक से बना सकती हैं दूरी!

By विनीत कुमार | Published: June 20, 2021 12:57 PM2021-06-20T12:57:13+5:302021-06-20T12:58:20+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक के लिए जम्मू-कश्मीर के 8 राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया गया है। ये बैठक 24 जून (गुरुवार) को दोपहर 3 बजे से होनी है।

Mehbooba Mufti may skip meeting with PM Narendra Modi says sources | जम्मू-कश्मीर: महबूबा मुफ्ती 24 जून को पीएम नरेंद्र मोदी के साथ होने वाली बैठक से बना सकती हैं दूरी!

पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बैठक से दूरी बना सकती हैं महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो)

Highlightsसूत्रों के अनुसार महबूबा मुफ्ती पीएम मोदी के साथ बैठक में शामिल नहीं होगी, आखिरी फैसला पार्टी नेताओं से बैठक के बाद गुरुवार को होनी है बैठक, जम्मू-कश्मीर के 8 राजनीतिक दलों को भेजा गया है न्योताइस बैठक के लिए 8 पार्टियों से 14 नेताओं को आमंत्रित किया गया है, विधानसभा चुनाव कराने को लेकर हो सकती है बात

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू-कश्मीर की 8 बड़ी राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठक से महबूबा मुफ्ती दूरी बना सकती है। सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आई है। सूत्रों के अनुसार पीडीपी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के मीटिंग में शामिल होने या नहीं होने को लेकर आखिरी फैसला उनके अपनी पार्टी के नेताओं के साथ बैठक के बाद लिया जा सकता है।

इससे पहले महबूबा मुफ्ती ने इस बात की पुष्टि की थी कि उन्हें 24 जून को प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक में हिस्सा लेने का निमंत्रण मिला है। दरअसल इस बैठक के लिए 8 पार्टियों से 14 नेताओं को आमंत्रित किया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बैठक में वहां विधानसभा चुनाव कराने की रूपरेखा तय की जा सकती है। 

बैठक के लिए फारूक अब्दुल्ला को बनाया जाएगा गुपकार का प्रतिनिधि!

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार अगर महबूबा मुफ्ती पीएम मोदी के साथ बैठक से दूरी बनाती हैं तो संभव है कि इसके लिए वे नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारुख अब्दुल्ला को बतौर सात दलों के गठबंधन गुपकार का प्रतिनिधि नियुक्त कर सकती हैं।

बैठक के लिए जिन 8 राजनीतिक दलों को बुलाया गया है उनमें- नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी), पीडीपी, भाजपा, कांग्रेस, जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी, माकपा, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस और जम्मू कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी शामिल हैं। इनके नेताओं को गुरुवार को दोपहर 3 बजे प्रधानमंत्री आवास पर होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। 

यह पांच अगस्त 2019 के बाद प्रधानमंत्री के साथ जम्मू कश्मीर के सभी राजनीतिक दलों के साथ होने वाली पहली बैठक होगी जब केंद्र ने जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त कर दिया था और उसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया था। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य केंद्रीय नेताओं के भी भाग लेने की संभावना है। 

Web Title: Mehbooba Mufti may skip meeting with PM Narendra Modi says sources

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे