भारत जोड़ो यात्रा में पूर्व मंत्री लाल सिंह के शामिल होने पर महबूबा ने दी प्रतिक्रिया, कहा- मेरे लिए ये मायने नहीं रखता कि...

By मनाली रस्तोगी | Published: January 18, 2023 04:21 PM2023-01-18T16:21:29+5:302023-01-18T16:22:51+5:30

पिछले महीने मुफ्ती ने कहा था कि मुझे आज कश्मीर में राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रित किया गया है। 

Mehbooba Mufti comments on 2018 Kathua rape accused supporter ex-min Lal Singh joining Bharat Jodo Yatra | भारत जोड़ो यात्रा में पूर्व मंत्री लाल सिंह के शामिल होने पर महबूबा ने दी प्रतिक्रिया, कहा- मेरे लिए ये मायने नहीं रखता कि...

भारत जोड़ो यात्रा में पूर्व मंत्री लाल सिंह के शामिल होने पर महबूबा ने दी प्रतिक्रिया, कहा- मेरे लिए ये मायने नहीं रखता कि...

Highlightsमुफ्ती ने कहा कि राहुल गांधी सड़कों पर हैं, हजारों लोग उनके साथ जुड़ रहे हैं और वह देश का ताना-बाना बुनने की कोशिश कर रहे हैं।उन्होंने आगे कहा कि सांप्रदायिक राजनीति का सबसे ज्यादा खामियाजा जम्मू-कश्मीर को भुगतना पड़ा।

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को कहा कि जोशीमठ में क्या हुआ, चार धाम तक सड़कें बनाने, सुरंग खोदने और बिजली परियोजनाओं को स्थापित करने के लिए वहां के माहौल के साथ खिलवाड़ किया गया, भगवान न करे कल हमारे साथ ऐसा हो। यहां जंगलों में सड़कें बन रही हैं और उनकी संख्या की कोई सीमा नहीं है।

वहीं, 2018 कठुआ दुष्कर्म मामले में आरोपियों का समर्थन करने वाले पूर्व मंत्री लाल सिंह के भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने को लेकर महबूबा मुफ्ती ने कहा कि राहुल गांधी सड़कों पर हैं, हजारों लोग उनके साथ जुड़ रहे हैं और वह देश का ताना-बाना बुनने की कोशिश कर रहे हैं। मेरे लिए यह मायने नहीं रखता कि कौन उनके साथ जुड़ रहा है, क्या मायने रखता है मकसद क्या है।

उन्होंने आगे कहा कि सांप्रदायिक राजनीति का सबसे ज्यादा खामियाजा जम्मू-कश्मीर को भुगतना पड़ा। मुझे लगता है कि कांग्रेस के पास अपनी विरासत, भारत के विचार, धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक भारत को पुनः प्राप्त करने के लिए भारत जोड़ो यात्रा के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं था। इसलिए हम भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत करते हैं और हम इसमें भाग लेंगे।

बता दें कि इससे पहले बुधवार सुबह को पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट करते हुए लिखा था, "वह ऐसे समय में प्रेम और शांति का संदेश लेकर आए हैं जब देश में नफरत की आग भड़क रही है। हम इन घावों को भरने के उनके प्रयासों का स्वागत करते हैं।" मालूम हो, पिछले महीने मुफ्ती ने कहा था कि मुझे आज कश्मीर में राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रित किया गया है। 

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट करते हुए ये भी कहा था कि उनके अदम्य साहस को सलाम और मेरा मानना ​​है कि फासीवादी ताकतों को चुनौती देने का साहस रखने वाले के साथ खड़ा होना मेरा कर्तव्य है। बेहतर भारत की ओर उनके मार्च में शामिल होंगे।

Web Title: Mehbooba Mufti comments on 2018 Kathua rape accused supporter ex-min Lal Singh joining Bharat Jodo Yatra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे